बिहार (Bihar ) चुनाव में गुरुवार को अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव और डोनाल्ड ट्रंप के नाम की भी गूंज सुनाई दी। दरभंगा में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( Bjp President J P Nadda )ने कहा कि कोरोना में जहां अमरीका तक लड़खड़ा गया वहीं पीएम मोदी ने सही समय पर सही निर्णय लेकर भारत को संकट के इस दौर में बचा लिया।
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020 ) के लिए तीसरे और J P Nadda अंतिम चरण के लिए शनिवार सात नवंबर को मतदान होगा। आज 15 जिलों की 78 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। ऐेसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस चरण में चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार यहां मतदान की समाप्ति के 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।
भाजपा ( BJP )अध्यक्ष ने कहा कि अमरीका में चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। वहां डोनाल्ड ट्रंप को लोगों ने कोरोना के मुद्दे पर घेरा। वे लड़खड़ा गए। लेकिन भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सही समय पर सही निर्णय लेकर देश को बचा लिया। कोरोना काल में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ( J P Nadda ) ने कहा कि कोरोना वायरस ने जब भारत में दस्तक दी और लॉकडाउन लगा तो देश में टेस्ट के लिए सिर्फ एक ही लैब थी। लेकिन दिन रात परिश्रम करके आज हम देश में रोज करीब 15 लाख टेस्ट कर पा रहे हैं। जगत प्रकाश नड्डा ( J P Nadda ) ने कहा कि लॉकडाउन लगाकर सरकार ने संकट से लड़ने की तैयारी की। आज देश में पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट और वेंटिलेंटर बनाए जा रहे हैं।
बता दें कि अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में कोरोना संकट चुनावी मुद्दा बना था। अमरीका में कोरोना से लड़ने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की लगातार आलोचना हो रही है।
