बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections 2020 ) में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे। आखिरी चरण में 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इसी चरण में सिमरी बख्तियारपुर और मधेपुरा सीट पर भी मतदान होना है।आज सुबह 11 बजे तक 18.12 फीसदी मतदान हो चुका है।इस चरण में पहले और दूसरे चरण से ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है। पहली बार वोट देने पहुंचे युवाओं में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है।
सिमरी बख्तियारपुर से विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और मधेपुरा से जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में महागठबंधन के कई कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मतदाताओं ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए कहा है।

बिहार (Bihar ) विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 11 बजे तक 18.12 फीसदी मतदान हुआ हैं। आज अंतिम चरण में बिहार (Bihar ) विधानसभा की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है।द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा के बूथ नंबर 277 में बिहार चुनाव के अंतिम चरण में मतदान किया।लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के मुखिया शरद यादव की बेटी शुभाषिनी राज राव ने मधेपुरा में अपना वोट डाला। वह बिहारीगंज से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं।

मुजफ्फरपुर के कटरा के बूथ संख्या 190 पर पीठासीन अधिकारी की मौत। केदार राय की हार्ट अटैक से मौत। वहीं आज मतदान शुरू होने के बाद सुपौल के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कन्या मध्य विद्यालय पर पदस्थापित एक मतदान कर्मी सदानंद राय की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बीरपुर में सिंचाई विभाग में कार्यरत थे मतदानकर्मी। बूथ संख्या 246 पर मौत हुई। सदानंद राय अस्थमा के मरीज थे ।