दिवाली (Diwali) से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army ) सीमा पर सीजफायर (Ceasefire Violation) का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में BSF और आर्मी के 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 4 नागरिकों की भी मौत हुई है।
भारतीय सेना (Indian Army ) ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 3 कमांडो और और11 जवान ढेर कर दिए। बाद में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान ( Pakistan ) को करारा जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में में दुश्मन के 11से 12 जवान मार गिराए। पाकिस्तान की तरफ से मारे गए जवानों में 2-3 एसएसजी कमांडर भी शामिल हैं। भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी बंकरों को भी तबाह कर दिया है। इसके अलावा फ्यूल डम्प और लॉन्च पैड भी तबाह किए गए हैं। करीब 18 पाकिस्तानी सैनिक जवाबी कार्रवाई में घायल हुए हैं।
दिवाली से एक दिन पहले पाकिस्तान ( Pakistan ) ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने के इरादे से शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम(Ceasefire Violation) का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर में कई जगहों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। सेना सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हुए हैं। एक गुरेज सेक्टर और दो सैनिक उरी सेक्टर में शहीद हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा ( LoC ) के पास शुक्रवार को तीन सेक्टरों में गोलीबारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा जिले में गुरेज सेक्टर के इजमर्ग में संघर्ष विराम(Ceasefire Violation) समझौते का उल्लंघन किया गया। इसके कुछ ही मिनटों के बाद कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में गोलीबारी की गई। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बारामुला के उरी सेक्टर में भी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।अधिकारियों ने कहा कि सभी सेक्टरों में भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
2. Another one bites the dust! Enemy penalized heavily for initiating ceasefire violations! pic.twitter.com/PZlX5ix04Q
— PRO Udhampur, Ministry of Defence (@proudhampur) November 13, 2020
