
हरियाणवी डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी (Sapna Choudhary) व उनके पति हरियाणवी सिंगर वीर साहू (Veer Sahu) की निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने पर दर्ज करवाए गए मामले में हांसी पुलिस ने हर्ष छिकारा को गिरफ्तार कर लिया है। अब यह मामला तूल पकड़ गया है। सपना चौधरी व वीर साहू ने 21 दिन पहले हांसी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी जिस पर पुलिस ने नवीन पंघाल व हर्ष छिकारा को नामजद करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।
आज पुलिस ने हर्ष छिकारा और नवीन पंघाल को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर दिया है। हर्ष छिकारा और साथी नवीन पंघाल को जमानत नहीं मिल पाई। दो दिन बाद फिर से सुनवाई होगी। ऐसे में हर्ष और नवीन की दीवाली जेल में ही मनेगी। हर्ष छिकारा अपने समर्थकों के साथ पुलिस के बुलाने पर हांसी पुलिस थाने में पहुंचे थे। समर्थकों ने कहा अगर हर्ष छिकारा को छोड़ा नहीं गया तो आंदोलन होगा। वहीं समर्थकाें ने सपना चौधरी और वीर साहू का पुतला भी जलाया।
बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary)के मां बनने पर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी निजी जिंदगी को लेकर आपत्तिजनक कॉमेंट पोस्ट किए थे। इसके बाद वीर साहू ने फेसबुक पर लाइव आकर ऐसे हरकत करने वालों की जमकर क्लास ली थी। वीर साहू व सपना चौधरी द्वारा हांसी पुलिस में दी शिकायत में कहा था कि उनकी पर्सनल लाइफ के संबंध में सोशल मीडिया पर हर्ष छिकारा द्वारा पोस्ट की गई थी जिस पर कुछ लोगों ने अभद्र कॉमेंट किये थे। दंपति की तरफ से हर्ष छिकारा को पोस्ट हटाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।
हांसी पुलिस में वीर साहू व सपना चौधरी (Sapna Choudhary)की तरफ से भी नवीन व हर्ष छिकारा के खिलाफ शिकायत दी गई थी। जिला पुलिस की साइबर सेल ने मामले की प्रारंभिक जांच की और सिटी थाना में दोनों के खिलाफ मानहानि करने, धमकी देने व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आईटी (सूचना प्राद्यौगिकी) एक्ट व अन्य धाराओं के तहत इन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जमानत नहीं मिली और दो दिन के लिए जेल भेज दिया गया। जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा।