
लखनऊ ( Lucknow) के बंथरा जहरीली शराब (Toxic Liquor जहरीली शराब कांड में सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार देर रात लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय (Lucknow police commissioner Sujeet Pandey ) को हटा दिया है। एटीएस के एडीजी डीके ठाकुर (DK Thakur) को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। ठाकुर ने रात करीब डेढ़ बजे पुलिस आयुक्त का पद संभाल लिया।
उधर, चर्चा है कि बंथरा में हुई जहरीली शराब (Toxic Liquor ) कांड के बाद तत्कालीन पुलिस आयुक्त(Lucknow police commissioner ) सुजीत पांडेय को हटाया गया है। हालांकि इस बाबत कोई उच्चाधिकारी कुछ भी स्पष्ट नहीं बोल रहा है। एडीजी सुजीत पांडेय लखनऊ के पहले पुलिस आयुक्त (Lucknow police commissioner ) बनाए गए थे। करीब 10 माह के कार्यकाल में सुजीत पांडेय के नेतृत्व में लखनऊ पुलिस ने कई उपलब्धियां हासिल की। यही नहीं सुजीत पांडेय के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था शुरू हुई, जो अब सुचारू रूप से चल रही है।
94 बैच के आईपीएस अफसर ठाकुर 2010 से 2012 तक लखनऊ के कप्तान रह चुके हैं। सुजीत पांडेय को सीतापुर स्थित एटीसी का एडीजी बनाया है।
वहीं, लंबे अरसे तक सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर रहने के बाद वापस लौटकर प्रतीक्षारत चल रहे 1997 बैच के आईपीएस जीके गोस्वामी को एटीएस का नया आईजी बनाया गया है। जबकि प्रतीक्षा में चल रहे 1995 बैच के आईपीएस राजकुमार को पुलिस मुख्यालय में एडीजी कार्मिक के पद पर तैनाती दी गई है।
योगी सरकार ने लखनऊ व फिरोजाबाद के जिला आबकारी अधिकारियों को निलम्बित कर दिया है। लखनऊ के आबकारी निरीक्षक आलोक पाण्डेय तो फिरोजाबाद के आबकारी निरीक्षक आरके सिंह को निलंबित किया गया है। मंगलवार देर रात हुए इस फैसले के अनुसार फिरोजाबाद के जिला आबकारी अधिकारी राम स्वार्थ चौधरी और लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उन्हें प्रयागराज में मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है
बता दें कि बीती 13 नवम्बर को लखनऊ के बंथरा इलाके में एक कोटेदार द्धारा बेची जा रही मिलावटी शराब पीने से छह लोगों की मौत हुई और कई बीमार हुए। इसी तरह फिरोजाबाद जिले में भी जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई थी। यह सभी निलम्बन के आदेश आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी की ओर से जारी किए गए हैं।