Sunday, April 20, 2025

Delhi, INDIA, Indian Army, News, Pakistan, Terrorism

#JammuandKashmir नगरोटा मुठभेड़ पर बोले सेना प्रमुख नरवणे ,एलओसी पार करने वाला जिंदा वापस नहीं जा पाएगा

General MM Naravane
Army Chief  General MM Naravane
Army Chief  General MM Naravane

    के में गुरुवार की सुबह भारतीय सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों  ( ) को ढेर कर दिया। घाटी में अशांति फैलाने के इरादे से दाखिल हुए ये आतंकी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे पाते, उससे पहले ही सेना ने उन्हें मार गिराया।

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army Chief  General MM Naravane )ने सुरक्षा बलों की इस कामयाबी के बाद सीमा पार ( Pakistan ) से घुसपैठ करने वाले आतंकियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि नियंत्रण रेखा (LoC) पार करने की कोशिश करने वाले आतंकवादी जिंदा नहीं बचेंगे।

सेना प्रमुख जनरल नरवणे  (Army Chief )ने कहा कि  (  )पार करने का प्रयास करने वाले आतंकी जिंदा नहीं बचेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और उसके आतंकियों के लिए यह संदेश बिल्कुल स्पष्ट है कि जो भी भारत में घुसपैठ के लिए एलओसी पार करेगा, वो वापस नहीं जा पाएगा, इसी तरह ढेर कर दिया जाएगा।मीडिया से बातचीत में सेना प्रमुख (Army Chief )ने कहा कि पाकिस्तान और वहां सक्रिय आतंकियों के लिए संदेश साफ है।
बता दें कि जम्मू के नगरोटा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन में गुरुवार तड़के चार आतंकवादियों को मार गिराया था जानकारी के अनुसार ये आतंकी चावल की बोरी भरे ट्रक में आ रहे थे। सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो एसओजी भी घायल हुए हैं। आतंकियों के पास भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।ट्रक में से 24 ग्रेनेड, 7 यूबीजीएल, तीन पिस्तौल, 16 मैगजीन, दो आइईडी सर्किट, आरडीएक्स, दो मल्टी पर्पस कटर, वायर, सेटेलाइट फोन, मोबाइल फोन, कंपस, पिट्टू बैग बरामद हुआ हैं। जम्मू में आतंकियों से मुठभेड़ के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी हथियारों की खेप बरामद हुई हैं। आतंकियों के पास इतने हथियार थे, जिससे लगाता है कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे।

वहीं, पूर्व सेनाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने मुठभेड़ को लेकर सेना के जज्बे की तारीफ की और आतंकियों को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि जब भी घाटी में लोकतंत्र का पर्व मनाया जाता है, ये आतंकी वहां दहशत फैलाने की कोशिश क रने लगते हैं।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels