
उतर-पश्चिम दिल्ली (DELHI ) के आदर्श नगर( Adarsh Nagar ) इलाके में एक कारोबारी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कारोबारी नीरज गुप्ता (Businessman Neeraj Gupta )की हत्या कर शव को गोवा राजधानी एक्सप्रेस से गुजरात के भरूच ले जाकर फेंक दिया।
कारोबारी की कंपनी में काम करने वाली युवती फैजल ने अपने मंगेतर जुबेर और मां के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, नीरज के युवती से अवैध संबंध थे। वह फैजल और जुबेर की शादी का विरोध कर रहा था।
46 साल के कारोबारी नीरज गुप्ता की फैजल (29) नामक एक महिला से करीब 10 साल से नजदीकी रिश्ते थे। पहले से ही शादीशुदा नीरज फैजल से शादी नहीं करना चाहता था। इस बीच, फैजल की मोहम्मद जुबैर (28) नामक शख्स से सगाई हो गई। हालांकि, नीरज फैजल को इस सगाई से रोक रहा था।
इस बीच, नीरज (Businessman Neeraj Gupta )की पत्नी ने फैजल पर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके पति का फैजल के साथ कई सालों से अफेयर था। जब पुलिस ने फैजल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अलग-अलग बयान दिए। लेकिन पुलिसिया सख्ती के बाद उसने सबकुछ सच-सच बता दिया। उसने कहा कि वह नीरज के करोल बाग कार्यालय में काम करती थी और उसका नीरज से 10 साल से अफेयर था।
फैजल नीरज (Businessman Neeraj Gupta )के कार्यालय में काम करती थी। दोनों के बीच करीब 10 साल से रिश्ता था। लेकिन पहले से ही शादीशुदा नीरज फैजल से शादी नहीं करना चाहता था। इस बीच, फैजल ने परिवार के दबाव के बीच जुबैर से सगाई कर ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जब फैजल ने नीरज को इसके बारे में बताया तो उसने फैजल के परिवार को जुबैर से शादी करने से रोका। घटना वाली रात 13 नवंबर को नीरज फैजल के आदर्श नगर स्थित किराए के मकान में पहुंचा। यहां पर नीरज और तीन आरोपियों के बीच गरमागरम बहस हुई।’
अधिकारी ने बताया कि बहस के दौरान जुबैर ने नीरज के सिर पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद उनसे नीरज गुप्ता (Businessman Neeraj Gupta )के पेट में तीन बार चाकुओं से हमला किया और बाद में उसका सिर काट दिया। इसके बाद तीनों ने नीरज के शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। उन्होंने नीरज के शव के टुकड़े कर उसे एक सूटकेस में भरा। फिर ऐप बेस्ड टैक्सी कर सूटकेस को लेकर निजमुद्दीन स्टेशन पहुंचा। रेलवे पैंट्री में काम करने वाला जुबैर गोवा जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ा और रास्ते में भरूच के निकट शव को फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक, जुबैर शव को एक बैग में डालकर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात के भरूच ले गया। स्टेशन पर बैग उतारकर उसी ट्रेन से वह आगे चला गया। वह राजधानी की पेंट्री कार में मैनेजर है। गुजरात पुलिस ने शव को बरामद किया।
उत्तरपश्चिम दिल्ली के डीसीपी विजयंत आर्य ने बताया कि सभी आरोपियों जुबैर, फैजल और उसकी मां शाहीन नाज (45) को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयोग किए गए लोहे का रॉड और चाकू को भी बरामद कर लिया गया है।