जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ( Pakistan ) से घुसपैठ कर ट्रक में छिपकर घाटी जाने का प्रयास कर रहे चार आतंकवादियों (4 Terrorists ) को सुरक्षाबलों ने बन टोल प्लाजा ( Ban toll plaza) के नजदीक मार गिराया है। मारे गए चारों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे।
जिस ट्रक में छिपकर ये आतंकी श्रीनगर की ओर जा रहे थे, सुरक्षाबलों ने पूरे ट्रक को ही बम से उड़ा दिया। फिलहाल नगरोटा हाईवे( Jammu-Srinagar National Highway) पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है और जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बन टोल प्लाजा ( Ban toll plaza) के आसपास के इलाकों में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे स्थित नगरोटा में बान टोल प्लाजा ( Ban toll plaza) के पास यह मुठभेड़ हुई है। दरअसल, खुफिया एजेंसी से सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल बान टोल प्लाजा के पास नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
सुबह पांच बजे के करीब एक ट्रक में आतंकियों का समूह जम्मू-श्रीनगर हाईवे के रास्ते कश्मीर जा रहा था। ट्रक को नाके पर रोका गया और चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ट्रक में सवार आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी।

इस बीच पुलिस की एसओजी टीम, सेना और सीआरपीएफ का संयुक्त दल भी मौके पर पहुंच गया। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया। टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों व जाम में फंसे वाहनों में बैठे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
मुठभेड़ के पहले डेढ़ घंटे के भीतर ही सुरक्षाबलों ने ट्रक में छीपे तीन आतंकियों को मार गिराया था। एक आतंकी ट्रक में अभी भी मौजूद था जो रूक-रूककर सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहा था। सुरक्षाबलों ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु वह नहीं माना। इसके बाद सुरक्षाबलों ने विस्फोटक का इस्तेमाल करते हुए पूरे ट्रक को ही उड़ा दिया। इस दौरान चौथा आतंकी भी मारा गया।
सुरक्षाबलों का कहना है कि जिस समय यह मुठभेड़ शुरू हुई उस दौरान काफी अंधेरा था। इस बीच कोई ट्रक से निकल जंगल में छिप न गया हो, इसकी पुष्टि करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। बन टोल प्लाजा ( Ban toll plaza) पर इस साल में यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले गत 31 जनवरी 2020 को भी इसी तरह पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए तीन आतंकवादियों ने ट्रक में छिपकर घाटी जाने का प्रयास किया था, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था। बन टोल प्लाजा के नजदीक इसी नाके पर सुरक्षाबलों ने ट्रक में छिपकर घाटी जा रहे तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।
पुलिस ने ट्रक में से 24 ग्रेनेड, 7 यूबीजीएल, तीन पिस्तौल, 16 मैगजीन, दो आइईडी सर्किट, आरडीएक्स, दो मल्टी पर्पस कटर, वायर, सेटेलाइट फोन, मोबाइल फोन, कंपस, पिट्टू बैग बरामद हुआ हैं। जम्मू में आतंकियों से मुठभेड़ के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी हथियारों की खेप बरामद हुई हैं। आतंकियों के पास इतने हथियार थे, जिससे लगाता है कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे।
आइजी सीआरपीएफ, जम्मू सेक्टर पीएस रंपइस के साथ संयुक्त पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए आइजीपी मुकेश सिंह ने कहाकि जिला विकास परिषद के चुनाव घोषित होने के बाद से हीं सुरक्षा बलों को सूचना मिल रही थी कि पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ कर किसी वड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। हमले अपने सभी नाका प्वाइंट को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे।