
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं उनके पति से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक भारती ने पूछताछ में ड्रग्स के सेवन की बात कबूली है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) की टीम लगातार बॉलीवुड और छोटे पर्दे से जुड़ी हस्तियों के घर पर छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में एनसीबी की टीम ने शनिवार को कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के घर पर छापा मारा था।
इस दौरान एनसीबी ( NCB) की टीम ने उनके घर से गांजा बरामद किया। इसके बाद भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया। अब खबर है कि भारती ने एनसीबी के सामने कबूल किया है कि वह गांजे का सेवन करती थीं इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
इससे पहले, अधिकारी ने बताया था कि एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर भारती सिंह के अंधेरी स्थित लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित आवास की तलाशी ली। उनके घर से थोड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है। उन्होंने कहा, ”सिंह का नाम एक ड्रग कारोबारी से पूछताछ के दौरान सामने आया था।”
कॉमेडियन भारती (Bharti Singh) की गिरफ्तारी की पुष्टि एनसीबी ने एक बयान जारी करके की है। जांच एजेंसी ने बताया कि एनसीबी ने भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापेमारी की थी। इसमें 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। भारती और उनके पति हर्ष दोनों ने गांजा के सेवन की बात स्वीकार की है। भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और हर्ष से पूछताछ जारी है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की बात सामने आई थी। जिसके बाद एनसीबी ने छापेमारी कर कई ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया। इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक भी गिरफ्तार हो चुके हैं।