मुंबई ( Mumbai) पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath ) से बॉलीवुड ( Bollywood) के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार( Akshay Kumar) ने मुलाकात की।
दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं। अक्षय कुमार( Akshay Kumar) ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुंबई के ट्राइडेंट होटल में मुलाकात की, जहां वह ठहरे हुए हैं। दोनों के बीच हुई बैठक में फिल्म सिटी की रूपरेखा पर चर्चा की. इसके अलावा सीएम योगी अगले दिन यानी बुधवार को 50 अन्य कलाकारों और बॉलीवुड के दिग्गजों से मुलाकात करेंगे।
अक्षय कुमार( Akshay Kumar) से मुलाकात की एक तस्वीर शेयर करते हुए सीएम योगी ने ट्वीट किया, “आज मुंबई में भारतीय फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता श्री अक्षय कुमार जी से शिष्टाचार भेंट हुई।चलचित्र जगत के विभिन्न पहलुओं के संबंध में उनसे सार्थक विमर्श हुआ।अपने कार्य के प्रति उनकी समझ, लगन और रचनाधर्मिता युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है।”
योगी सरकार ने फ़िल्म सिटी बनाने का फ़ैसला किया, इसके बाद बॉलीवुड के नामी गिरामी हस्तियों और योगी आदित्यनाथ के बीच 22 सितंबर को लखनऊ में बैठक हुई।कैलाश खेर, अनुपम खेर, परेश रावल, मनोज जोशी, सतीश कौशिक, मनोज मुंतशिर, नितिन देसाई, विवेक अग्निहोत्री और उदित नारायण जैसे लोग शामिल हुए।दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्य भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ीं प्रस्तावित फ़िल्म सिटी को लेकर लंबी चर्चा हुई थी।
योगी बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 200 करोड़ रुपये के लखनऊ नगर पालिका बॉन्ड का शुभारंभ करेंगे साथ ही औद्योगिक घरानों से उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे।
सरकार की इस पहल से उत्तर प्रदेश के बड़े और महत्वपूर्ण शहरों के विकास, सौंदर्यीकरण व सफाई के खर्च के लिए निकाय जहां से वित्तीय संसाधन जुटाने में सक्षम होंगे, वहीं वित्तीय अनुशासन को भी बढ़ावा मिलेगा।
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री की ओर से बीएसई में लखनऊ नगर निगम का बांड लांच करने के साथ ही नगर विकास विभाग में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हो जाएगी।
जिस तरह लखनऊ नगर निगम के बांड को रेटिंग मिली है, उसको देखते हुए गाजियाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और आगरा नगर निगमों के भी बांड जारी किए जाएंगे। आगामी तीन महीने में गाजियाबाद नगर निगम का बांड जारी कर दिया जाएगा। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में देश के जाने-माने उद्यमियों से मुंबई में चर्चा भी होगी।