पश्चिम बंगाल ( West Bengal) में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और टीएमसी ( TMC )के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की घटनाएं लगातार जारी है।शनिवार को बर्धमान ( Bardhaman ) जिले के आसनसोल( Asansol ) में भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) की ओर से आयोजित एक राजनीतिक बाइक रैली में तृणमूल कांग्रेस समर्थित लोगों ने कथित रूप से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, गुंडों ने रैली में गोलियां चलाईं और राजनीतिक सभा को निशाना बनाते हुए क्रूड बम फेंके, जिससे वहां झड़प हो गई। इस घटना में दो लोगों को गोली लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।इस हमले में बीजेपी के कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बीजेपी ने इस हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस( TMC ) को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी के एक स्थानीय नेता लखन घोरुई ने बताया कि टीएमसी ( TMC )के 5-7 गुंडों ने उनकी रैली पर क्रूड बॉम्ब से हमला किया है, हम सभी अस्पताल जा रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पुलिस पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद पुलिस ने भी हमारी सुरक्षा या फिर हमलावरों को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,घायलों से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार और पुलिस पर हमला किया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम लोगों ने पुलिस का राजनीतिकरण देखा था, लेकिन यहां तो पुलिस का अपराधीकरण हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और टीएमसी मिलकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं
गौरतलब है कि जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल( West Bengal) में चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही राज्य में हिंसक घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। आए दिन लगातार बीजेपी और राज्य की सत्ताधारी टीएमसी के बीच झड़प की खबरें आती रहती हैं। इसके साथ ही दोनों दलों के नेता एक दूसरे के खिलाफ आग उगल रहे हैं।