भारतीय नौसेना (Indian Navy) के वरिष्ठ अधिकारी वाइस एडमिरल श्रीकांत (Vice Admiral Srikant) का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। वह कोविड-19 से पीड़ित थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नौसेना के वरिष्ठतम पनडुब्बी विशेषज्ञ अधिकारी वाइस एडमिरल श्रीकांत (Vice Admiral Srikant) 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे।
वाइस एडमिरल श्रीकांत (Vice Admiral Srikant) के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘सीबर्ड के महानिदेशक वाइस एडमिरल श्रीकांत के असामयिक निधन से बहुत दुख हुआ।’ उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय और भारतीय नौसेना राष्ट्र के प्रति उनके योगदान और सेवा को हमेशा याद रखेगी।
रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘उनके शोकाकुल परिजनों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना।’ अधिकारियों ने बताया कि वाइस एडमिरल श्रीकांत ने परमाणु सुरक्षा महानिरीक्षक और राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के कमांडेंट के तौर पर भी काम किया था।
वह प्रोजेक्ट सीबर्ड (Project Seabird) के डायरेक्टर जनरल थे और इससे पहले वह एनडीसी के महानिरीक्षक परमाणु सुरक्षा और एनडीसी के कमांडेंट (Inspector General Nuclear Safety & Commandant of NDC) थे।उन्हें नौसेना के जिस प्रोजेक्ट सीबर्ड की जिम्मेदारी दी गई थी, वह भातीय नौसेना के लिए सबसे बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजना है जिसके तहत भारत के पश्चिमी तट पर करवार में एक नौसेना बेस का निर्माण किया जाना है। 3 बिलियन डॉलर का यह प्रोजेक्ट भारतीय नौसेना को पश्चिमी तट पर अपने सबसे बड़े नौसैनिक अड्डे और स्वेज नहर के पूर्व में सबसे बड़ा नौसैनिक आधार प्रदान करेगा।
Deeply pained at the untimely and sudden demise of DG Seabird, Vice Admiral Srikant.
The MoD and the Indian Navy will always remember his stellar contributions and remarkable service to the nation.
My deepest condolences to his bereaved family and friends. Om Shanti!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 15, 2020