Monday, April 21, 2025

COVID-19, INDIA, Indian Army, News

नेवी के सबमरीन एक्पर्ट वाइस एडमिरल श्रीकांत का कोरोना से निधन

() के वरिष्ठ अधिकारी वाइस एडमिरल श्रीकांत  (Vice Admiral Srikant) का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। वह     से पीड़ित थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नौसेना के वरिष्ठतम पनडुब्बी विशेषज्ञ अधिकारी वाइस एडमिरल श्रीकांत (Vice Admiral Srikant) 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे।

वाइस एडमिरल श्रीकांत (Vice Admiral Srikant) के  निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘सीबर्ड के महानिदेशक वाइस एडमिरल श्रीकांत के असामयिक निधन से बहुत दुख हुआ।’ उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय और भारतीय नौसेना राष्ट्र के प्रति उनके योगदान और सेवा को हमेशा याद रखेगी।
रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘उनके शोकाकुल परिजनों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना।’ अधिकारियों ने बताया कि वाइस एडमिरल श्रीकांत ने परमाणु सुरक्षा महानिरीक्षक और राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के कमांडेंट के तौर पर भी काम किया था।

वह प्रोजेक्‍ट सीबर्ड (Project Seabird) के डायरेक्‍टर जनरल थे और इससे पहले वह एनडीसी के महानिरीक्षक परमाणु सुरक्षा और एनडीसी के कमांडेंट (Inspector General Nuclear Safety & Commandant of NDC) थे।उन्हें नौसेना के जिस प्रोजेक्ट सीबर्ड की जिम्मेदारी दी गई थी, वह भातीय नौसेना ​के लिए सबसे बड़ी ​बुनियादी ढांचा परियोजना​ है जिसके तहत भारत के पश्चिमी तट पर करवार में एक नौसेना बेस का निर्माण ​किया जाना है।​ 3 बिलियन डॉलर का ​यह प्रोजेक्ट भारतीय नौसेना को पश्चिमी तट पर अपने सबसे बड़े नौसैनिक अड्डे और स्वेज नहर के पूर्व में सबसे बड़ा नौसैनिक आधार प्रदान करेगा।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels