
पश्चिम बंगाल ( West Bengal) सरकार में बगावत का दौर शुरू हो गया है। शुभेंदु अधिकारी ( Suvendu Adhikari ) ने तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। अधिकारी पहले ही राज्य में परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हैं। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन चुनाव से पहले ही ममता बनर्जी सरकार की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। यह सच है कि टीएमसी में कई नेता बागी सुर अपना रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस ( TMC )में बुधवार को असंतोष के स्वर और तेज हो गए और इसी कड़ी में पार्टी के वरिष्ठ सांसद सुनील मंडल के साथ ही आसनसोल नगर निकाय के प्रमुख जितेंद्र तिवारी, शुभेंदु अधिकारी( Suvendu Adhikari ) के समर्थन में खुलकर सामने आए। उन्होंने पार्टी पर समय रहते शिकायतों का निवारण नहीं करने का आरोप लगाया।
बर्द्धमान पुरबा से दो बार के लोक सभा सांसद सुनील मंडल ने पार्टी की अंदरूनी कलह और भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने में लापरवाही बरतने का आरोप नेतृत्व पर लगाया। मंडल ने कहा, ‘शुभेंदु अधिकारी अच्छे नेता हैं और उनका मजबूत जनाधार है। उनके पार्टी छोड़ने से चुनाव में तृणमूल कांग्रेस पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।’
इस बीच, आसनसोल नगर निकाय के प्रमुख जितेंद्र तिवारी ने बुधवार को अधिकारी को पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee )के बाद तृणमूल कांग्रेस का दूसरा सबसे लोकप्रिय नेता करार दिया। तिवारी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बतौर पश्चिम बर्द्धमान जिला अध्यक्ष, यह उनका अंतिम संबोधन हो सकता है।
उन्होंने कहा, ‘ पार्टी के बारे में कुछ भी कहने वालों को पार्टी छोड़कर जाने को कहा जा रहा है। ममता बनर्जी के बाद शुभेंदु अधिकारी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े जनाधार वाले नेता हैं। जब मैंने अपनी समस्याएं जाहिर कीं तो नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हाकिम ने मुझे भाजपा में शामिल होने को कहा।’
बीते दिनों ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) ने ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के खिलाफ कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि विपक्ष के संपर्क में रहने वाले तृणमूल नेता पार्टी छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कोई नाम नहीं लिया था, लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक उनका इशारा शुभेंदु अधिकारी और पार्टी के खिलाफ बोलने वाले कुछ अन्य विधायकों की ओर था।
उधर, शुभेंदु अधिकारी ( Suvendu Adhikari )के इस्तीफे पर भाजपा के उपाध्यक्ष मुकुल राय ने कहा है कि जिस दिन उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, मैंने कहा था कि अगर वह टीएमसी छोड़ देते हैं तो मुझे खुशी होगी और हम उनका स्वागत करेंगे। आज उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और मैं उनके निर्णय का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ताश के पत्तों के घर की तरह ढह रही है। रोज उनकी पार्टी से कोई नेता हमारी पार्टी में शामिल होने आ जाता है।
शुभेंदु अधिकारी ( Suvendu Adhikari )की सुरक्षा को भी हाल ही में बढ़ाकर जेड प्लस कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार उन पर खतरे की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है। सुरक्षा बढ़ने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने बीते दिनों मेदिनीपुर में आयोजित एक रैली में कहा था कि हाल के दिनों में उनके ऊपर 11 बार हमले किए गए हैं।