हरियाणा (Haryana ) के पलवल( Palwal ) का शिवकुमार अपनी शादी के बाद अपनी नवविवाहिता पत्नी के साथ आगरा ताजमहल देखने आया था, ताजमहल (Taj Mahal ) देखने के बहाने पत्नी ने खूनी साजिश रची थी। आगरा से लौटते वक्त उसकी नवविवाहिता पत्नी अपने प्रेमी संग मिलकर ईंट पत्थर से कुचल कर मार डाला ।
मथुरा ( Mathura) जिले में 16 दिसंबर बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे( Yamuna Expressway ) के राया कट के नजदीक मिले युवक के शव की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को घटना का खुलासा कर दिया। युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की थी।
घटनाक्रम के अनुसार 16 दिसंबर को।मथुरा ( Mathura) जिले में राया कट के पास अज्ञात युवक शव मिला था। उसके सिर पर पत्थर मारकर हत्या की गई थी।मथुरा के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने एसपी देहात श्रीश चंद के नेतृत्व में खुलासे के लिए टीम बनाई। जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त शिवकुमार (27) पुत्र भरत सिंह निवासी सेवली (पलवल) के रूप में हुई। पुलिस ने छानबीन की तो प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।
जून में ही शिवकुमार की शादी पूनम से हुई थी। पत्नी के कहने पर शिवकुमार उसे आगरा ताजमहल (Taj Mahal ) घुमाने ले गया था। संदीप इनका पीछा करता रहा। वह लगातार पूनम के संपर्क में रहा। आगरा से लौटते समय शिवकुमार और पूनम यमुना एक्सप्रेसवे के राया कट पर उतरे। यहां पूनम लघुशंका जाने के बहाने पति को झाड़ियों में ले गई।
पीछे से पूनम का प्रेमी संदीप आ गया। उसने पत्थर से शिवकुमार के सिर पर प्रहार कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद पूनम और संदीप ने शिवकुमार के चेहरे और सिर पर कई प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात के दो दिन बाद पुलिस युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी पूनम और संदीप पुत्र महावीर निवासी गोराला, टप्पल (अलीगढ़) को गिरफ्तार किया। आरोपी संदीप पूनम का प्रेमी है। दोनों के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति को रास्ते से हटाने के लिए पूनम ने हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस की एक टीम को आगरा रवाना किया गया, फिर वहां पर ताजमहल (Taj Mahal ) के सभी गाइड और फोटोग्राफर से संपर्क किया गया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि यह व्यक्ति एक महिला के साथ एक दिन पहले ताजमहल देखने आया था। फिर पुलिस ने ताजमहल के टिकट काउंटर से दोनों के आईडी प्रूफ से फोन नंबर और पता निकाला. फोन की लोकेशन ट्रेस करने से पता चला कि लड़की मथुरा में ही है।