Friday, September 20, 2024

Crime, Himachal Pradesh, INDIA, News, States, Tourism

Himachal Pradesh :रोहतांग अटल टनल में गाड़ी रोककर हुड़दंग मचाने वाले सात पर्यटक गिरफ्तार

Atal Tunnel

 Atal Tunnel  में स्थित देश की जिस ( )  )के भीतर चालकों को एक तय सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने तक की अनुमति नहीं है, उसी टनल के भीतर गुरुवार को कुछ सैलानियों ने जमकर हुड़दंग मचाया।

अटल टनल ( Atal Tunnel) के भीतर गाडि़यां रोककर नाचने-गाने और सीटी बजाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इनकी पहचान कर सात पर्यटकों को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि सातों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। अन्य गाडि़यों में जो पर्यटक ऐसी हरकत कर रहे थे, उनसे भी पूछताछ की जा रही है। दरअसल, गुरुवार दोपहर बाद पर्यटक वाहनों से बाहर निकलकर टनल के भीतर जमकर मस्ती करते रहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मामले पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त पंकज राय ने नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की बात कही। इसके बाद पुलिस ने इनकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। सामरिक लिहाज से दुनिया में सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी अटल टनल रोहतांग (  ) में ट्रैफिक के कड़े नियम बनाए गए हैं। ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए टनल के दोनों पोर्टल पर आरआरबी थर्ड बटालियन के जवान तैनात हैं। इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद टनल ( Atal Tunnel) के भीतर किस तरह ट्रैफिक जाम हुआ, वाहनों से उतरकर सैलानियों ने हुड़दंग क्यों मचाया यह बड़ा सवाल है। टनल में तैनात बटालियन के कार्यकारी इंचार्ज सुरेश शर्मा ने कहा कि दोपहर दो बजे के बाद सैलानियों को टनल होकर लाहौल की तरफ जाने पर पाबंदी है। इसलिए टनल में प्रवेश हुए वाहनों को वापस किया जा रहा था।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels