जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है।शनिवार को शोपियां (Shopian ) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है,सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है।
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां ( Shopian Encounter ) जिले में शुक्रवार शाम शुरू हुई आतंकियों से मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे गए हैं। ऑपरेशन में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। एहतियातन जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है।
शोपियां (Shopian ) के इमाम साहिब के कनिगाम गांव में शुक्रवार को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा। इस दौरान घेरा सख्त होता देख सेब के बगान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
कुछ देर की फायरिंग के बाद दूसरी ओर से फायरिंग आनी बंद हो गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सभी प्रवेश व निकास द्वार को सील कर दिया। साथ ही फ्लड लाइट भी स्थापित कर दिए ताकि आतंकी भाग न निकले। देर रात आतंकियों ने सुरक्षा घेरा तोड़कर भागने की कोशिश की। इससे दोबारा मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली।
दोनों आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने उनके शवों को अपने कब्जे में लिया और मुठभेड़ स्थल पर पड़े उनके हथियारों को भी बरामद कर लिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जब इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों ने उन पर पथराव भी किया। हालांकि सुरक्षाबलों ने पथराव करने वाले युवाओं को मुठभेड़ स्थल से खदेड़ दिया।
आइजी कश्मीर विजय कुमार ने दोनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय हैं। वे अल बद्र आतंकी संगठन, से जुड़े हुए थे। अभियान में एसओजी, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ जवान शामिल थे। मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं। फिलहाल जिला शोपियां में एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद रखी गई है।