
उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के बुलंदशहर ( )में तैनात यूपी पुलिस (UP police ) की एक महिला दारोगा(Sub Inspector) ने आरजू पवार ( Arzoo Pawar )ने पंखे से लटककर आत्महत्या (Suicide) कर ली ।जानकारी के अनुसार मामला जनपद के थाना अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र का है ,जहां एक निजी मकान में किराए पर रह रही महिला दरोगा (सब इन्स्पेक्टर) ने पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली
।दो लाइन का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें सब इंस्पेक्टर ने लिखा है कि “यह मेरी करनी का फल है।”
जानकारी के अनुसार आरजू पवार ( Arzoo Pawar )2015 बैच की सब इंस्पेक्टर थी , थाना अनूपशहर में डेढ़ साल से तैनात थी।
शामली जिले के भैंसवाल गांव निवासी आरजू छह जनवरी को अपने जीवन के खुशनुमा इक्कतीस साल पूरा करने वाली थीं और कुछ ही महीने बाद उनकी शादी के बाद वह नई जिंदगी में प्रवेश करने वाली थीं।
अनूपशहर में वह एलडीएम इंटर कॉलेज के पास विपिन भारद्वाज के मकान में किराए पर रहती थी। रोजाना खाना भी इसी परिवार के साथ खाती थी। नव वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को शाम वह अपने कमरे पर पहुंची थी।
उसके बाद मकान मालिक कमरे पर खाने के लिए पूछने गए तो हैरान रह गए। कमरे का दरवाजा बंद था। मकान मालिक ने खिड़की से अंदर झांका तो महिला दरोगा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
शुक्रवार को नववर्ष की पार्टी के तौर पर मनाए जाने के लिये आरजू पवार ने एसएसआई सुनील गौतम से मेस में स्पेशल डिश बनवाने की मांग की थी। जिस पर शाम को उनकी इच्छानुसार पनीर, पूरी-हलवा बनवाया गया। लेकिन, उसे खाने के लिए वह मेस में नहीं पहुंच पाईं। उनके साथी पुलिसकर्मी उनके आने का इंतजार ही करते रह गए।
पूरे मामले में एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह का कहना है कि महिला सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। बुलंदशहर पुलिस के लिए सब-इंस्पेक्टर आरजू पंवार ( Arzoo Pawar )की मौत की वजह का पता लगाना एक चुनौती बन गया है। पुलिस अधिकारियों ने महिला इंस्पेक्टर का फोन कब्जे में ले लिया है। किंतु फोन लॉक होने की वजह से अभी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।