हरियाणा (Haryana ) के कुरुक्षेत्र ( Kurukshetra ) के शाहाबाद में वीडियो कॉल कर युवती ने शाहाबाद रेलवे स्टेशन के सामने नेशनल हाईवे के 30 फुट ऊंचे ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। नीचे सड़क पर गिरते ही सिर में गंभीर चोट लगने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बैग में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त अंजली(22) निवासी मंडी कालांवाली, ततमल रोड, वार्ड नंबर- 5 सिरसा के रूप में हुई है। घटना दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुरुक्षेत्र ( Kurukshetra ) के पिपली-शाहाबाद नेशनल हाईवे के रेलवे स्टेशन चौक पर ओवरब्रिज पर युवती खड़ी थी। फोन पर वीडियो कॉल या फिर वीडियो बना रही थी। इसी बीच युवती ने अचानक छलांग लगा दी। नीचे खड़े एक मीडियाकर्मी ने सड़क पर गिरी युवती की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रतीक कुमार ने युवती का मोबाइल और बैग कब्जे में लिया। फिर पुलिस ने मोबाइल का लॉक खुलवाया और आखिरी समय में जिस नंबर पर युवती फोन कर रही थी, उसे थाने बुलवाया।
साथ ही युवती के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवती सिरसा से कुरुक्षेत्र ( Kurukshetra ) के शाहाबाद कैसे पहुंची और ओवरब्रिज पर कैसे गई। जांच अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि मोबाइल से मिले नंबरों की सहायता से युवती के परिजनों को सूचना दी गई है।
पुलिस ने बैग व मोबाइल से मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के लिए सबसे बड़ा सवाल युवती के सिरसा से शाहाबाद आने का है। बताया जा रहा है कि उस समय एक व्यक्ति पुल पर बाइक के साथ खड़ा था। पुलिस इसको भी आधार मानकर जांच कर रही है। जांच अधिकारी मनोज कुमार ने युवती के मोबाइल में मिले नंबरों की सहायता से उसके परिजनों से भी बातचीत की है। इसके साथ ही मोबाइल पर आइ काल पर डायल नंबरों की भी पड़ताल कर रही है। हादसे के समय युवती के पास दो बैग थे। ये दोनों सड़क पर ही पड़े मिले हैं।युवती ने यह कदम क्यों उठाया और इसके पीछे क्या कारण हैं, इसकी जांच की जा रही है।