Friday, September 20, 2024

News, World

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कट्टर समर्थक ने मौत से पहले किया था ट्वीट, हमें कोई रोक नहीं सकता

Ashli Babbitt

 Ashli Babbittअमेरिका( )की राजधानी में संसद भवन कैपिटल बिल्डिंग( Capitol building )के बाहर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( )के समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन और गोलीबारी में मारी गई महिला की पहचान एशली बेबबिट( Ashli Babbitt )के रूप में हुई है। एशली बेबबिट ( Ashli Babbitt )राष्ट्रपति ट्रंप की कट्टर समर्थक थीं, जिन्होंने अमेरिकी वायु सेना में भी अपनी सेवा दी थी। बता दें कि अमेरिकी हिंसा में अब तक एशली बेबबिट समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिकी संसद के बाहर बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हजारों की तादाद जुटकर नतीजों को पलटने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा अमेरिकी संसद भवन कैपिटल बिल्डिंग को घेरने के बाद वहां सुरक्षा बलों से उनकी झड़प हुई, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गोलियां भी चलाईं, जिसमें एशली बेबबिट( Ashli Babbitt ) घायल होकर फर्श पर गिर पड़ीं और कुछ देर बाद में उनकी मौत हो गई।

सैन डियागो टीवी ने बेबलिट के पति के हवाले से बताया कि अमेरिकी हिंसा में मरने वाली महिला एशली बेबबिट ( Ashli Babbitt )हैं। टीवी रिपोर्ट में कहा गया कि उन्होंने करीब 14 साल क अमेरिकी वायुसेना(  US Air Force ) में सेवा दी थी। महिला दक्षिणी कैलिफोर्निया के सैन डियागो की रहने वाली थी। महिला सैन डियागो में अपने पति के साथ बिजनेस चलाती थी, उसके साथ उसके पति वाशिंगटन नहीं गए थे। महिला ट्रंप की कट्टर समर्थक थी। मौत से पहले महिला ने ट्वीट किया था, ”हमें कोई रोक नहीं सकता।”

वाशिंगटन पुलिस ( Washington police ) ने एक मौत की पुष्टि की है, लेकिन मृतक की पहचान नहीं बताई है और न ही शूटिंग की परिस्थितियों पर कोई विवरण प्रस्तुत किया है, जिसकी अब जांच चल रही है।
कैपिटल बिल्डिंग के अंदर अराजक और हिंसक दृश्यों के बीच महिला को गोली मार दी गई, जहां कुछ सुरक्षाकर्मियों को प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने के लिए अपनी-अपनी बंदूकें खींचते देखा गया था। वाशिंगटन पुलिस ने घटना का विवरण दिए बिना सिर्फ इतना कहा कि गोली लगने के फौरन बाद महिला की मौत हो गई थी।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels