दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ( Somnath Bharti ) को रायबरेली (Rae Bareli )में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अमेठी ( Amethi )में विवादित बयान दिया था जिस पर कार्रवाई की गई है।
शनिवार को आप विधायक सोमनाथ भारती दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। इस दौरान योगी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘हम उत्तर प्रदेश में आए हैं। हम यहां के स्कूलों को देख रहे हैं। यहां के अस्पताल को देख रहे हैं। ऐसी बदतर हालत में है कि अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’ इसके पहले सोमवार की सुबह ही एक युवक ने उन पर स्याही फेंक दी। इसके बाद विधायक ने युवक को काफी अपशब्द कहे और उसकी पीछा भी किया।
अमेठी ( Amethi )में विवादित बयान पर मचे बवाल के बाद उनके खिलाफ रविवार देर रात जगदीशपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। उन पर धारा 153-A व 505 में केस दर्ज हुआ है। एसएचओ जगदीशपुर राजेश कुमार सिंह व एसएचओ महिला थाना कंचन सिंह ने गिरफ्तारी की। गिरफ्तारी के बाद सोमनाथ भारती ( Somnath Bharti ) को फुरसतगंज थाने ले जाया गया। हालांकि, कुछ ही देर बाद उन्हें अज्ञात स्थान की ओर ले जाया गया। फुरसतगंज एसओ का कहना है कि पूर्व मंत्री को यहां नहीं रखा गया है।
हालांकि, सोमनाथ भारती ( Somnath Bharti ) ने अपने बयान पर सफाई दे दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके बयान में छिपे कटाक्ष को समझते हुए प्रदेश सरकार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए। आम आदमी पार्टी प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में खुद को स्थापित
करने की कवायद में जुटी है। इसके लिए सोमनाथ भारती ( Somnath Bharti ) को प्रयागराज व रायबरेली के अलावा अमेठी का प्रभार दिया गया है। प्रभार मिलने के बाद शनिवार को पहली बार अमेठी आए सोमनाथ ने देर शाम दिए गए एक विवादित बयान में कहा था कि प्रदेश की अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं लेकिन कुत्ते के बच्चे पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं प्रयागराज के अस्पताल में गया तो वहां मुझे सिर्फ कुत्ते और उसके बच्चे दिखाई दिए।