पुडुचेरी (Puducherry )की उपराज्यपाल किरण बेदी( Kiran Bedi )के खिलाफ मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी( V. Narayanasamy ) ने मोर्चा खोल दिया है। मुख्यमंत्री ने सहयोगी नेताओं के साथ राजनिवास के बाहर तीन दिन से धरना दिया हुआ है। वे केंद्र सरकार से किरण बेदी को हटाने की मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नारायणसामी ने किरण बेदी ( Kiran Bedi )पर कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में अड़चन डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दे रही हैं। प्रशासन के रोजमर्रा के कामों में भी हस्तक्षेप कर रही हैं।
बेदी यू गो, बेदी यू गो का पोस्टर लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब तक किरण बेदी ( Kiran Bedi ) पुड्डुचेरी (Puducherry ) छोड़कर नहीं चली जाती हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। गौरतलब है कि ऐसा दूसरी बार है, जब बेदी के खिलाफ आंदोलन में मुख्यमंत्री, उनके सहयोगी दलों के नेता हिस्सा ले रहे हैं।
प्रदर्शन में मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी, पुड्डुचेरी(Puducherry ) से लोकसभा सांसद वी. वैथिलिंगम, कांग्रेस विधायक टी. जयमूर्ति, माकपा, भाकपा और वीसीके के नेता शामिल हैं।आंदोलन में सत्तारूढ़ कांग्रेस के सहयोगी दल द्रमुक के नेता और कार्यकर्ता शामिल नहीं हुए हैं। बता दें कि इस चार दिवसीय आंदोलन की शुक्रवार को शुरुआत हुई थी ।इस बीच, उपराज्यपाल के आधिकारिक निवास यानी राजनिवास पर अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है।
वीसीके नेता मुथारसन ने धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए उप राज्यपाल की अलोकतांत्रिक कार्यशैली की आलोचना की।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यदि लोकतंत्र में भरोसा करते हैं तो उन्हें हस्तक्षेप कर उप-राज्यपाल किरण बेदी को हटाना चाहिए। उन्होंने केंद्र की सरकार पर किसानों के आंदोलन को समाप्त करने के प्रयासों के तहत फासीवादी तथा निरंकुश रवैया अपनाने का आरोप लगाया।