केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक (Shripad Naik) की कार सोमवार को कर्नाटक ( Karnataka) के उत्तर कन्नड़ जिले के यल्लापुरा में अंकोला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।उस समय मंत्री कर्नाटक में धर्मस्थल से गोवा लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में मंत्री नाइक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनकी पत्नी विजया नाइक का निधन हो गया है। उत्तर कन्नड़ के एसपी शिवप्रकाश देवराजू ने बताया है कि केंद्रीय मंत्री के निजी सहायक की भी हादसे में मौत हो गई है।
श्रीपद नाइक (Shripad Naik) की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है, लेकिन हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई उनकी पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि विजया नाइक बेहोश थीं, डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी उन्हें होश नहीं आया।
उल्लेखनीय है कि श्रीपद नाइक के पास आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी के केंद्रीय राज्य मंत्री होने के साथ रक्षा राज्य मंत्री का भी जिम्मा है। आपको बता दें, श्रीपद नाइक उत्तरी गोवा ( GOA ) संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। विभिन्न दलों के नेताओं ने इस दर्दनाक हादसे को लेकर दुख जताया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ने भी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात की है और उन्हें बेहतर इलाज प्रदान करने के लिए कहा है। साथ में राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री से यह भी कहा है कि यदि आवश्यकता हुई तो केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक दिल्ली लाने की बात भी कही है। घटना की सूचना मिलने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अस्पताल पहुंच चुके हैं।
