कानपुर (Kanpur )के पीपीएन डिग्री कॉलेज की छात्रा मुदिता मिश्रा( Mudita Mishra )का भाषण मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने सुना। उन्होंने ट्वीट किया कि नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल 2021 की विजेता मुदिता मिश्रा ने वोकल फॉर लोकल पर अपनी स्पीच में प्रभावशाली तरीके से बताया है कि ‘भारत अब जाग उठा है…।
सोमवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में वोकल फॉर लोकल भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगा विषय पर ओजस्वी भाषण देकर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मुदिता( Mudita Mishra ) विजेता बनी थीं। मंगलवार को उन्होंने पुन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सहित अन्य के सामने भाषण दिया।
पीएम कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे। आत्मविश्वास से लबरेज, सधी वाणी और प्रभावी कंटेंट के साथ मुदिता ( Mudita Mishra )ने जब पीएम के सामने भाषण दिया तो सेंट्रल हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मुदिता ने कहा कि यह पल उनके जीवन का सबसे यादगार पल है।
नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में मुदिता ने पहले जिला, फिर राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान हासिल किया था।लोकसभा अध्यक्ष ने मुदिता को दो लाख का चेक, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंट किया।
नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल, 2021 की प्रथम पुरस्कार विजेता उत्तर प्रदेश की मुदिता मिश्रा ने वोकल फॉर लोकल पर अपनी स्पीच में प्रभावशाली तरीके से बताया कि ‘भारत अब जाग उठा है’… pic.twitter.com/b1rnpDPIcM
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2021