हाल में सैफ अली खान के लीड रोल वाली वेब सीरीज ‘तांडव'( ‘Tandav’ ) रिलीज हुई है। इस सीरीज में कुछ सीन पर रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं। अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद मनोज कोटक खुलकर इसके खिलाफ आ गए हैं और उन्होंने कहा है कि इस सीरीज के जरिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। भाजपा विधायक राम कदम ( BJP MLA Ram Kadam )ने मुंबई ( Mumbai) के घाटकोपर पुलिस थाने में सीरीज के मेकर्स के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अपमान की शिकायत दर्ज कराई है।
रविवार को करीना कपूर और सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर पुलिस की तैनाती की गई। क्योंकि सैफ ने इस विवादित सीरीज में अहम भूमिका निभाई है और कई संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सैफ फिलहाल मुंबई में नहीं हैं। वे अपने शूटिंग कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए शहर से बाहर गए हैं।
बीजेपी सांसद मनोज कोटक( Manoj Kotak ) ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ( Prakash Javadekar ) को पत्र लिखा है। इसके साथ ही मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। कोटक के मुताबिक तांडव ( ‘Tandav’ )वेब सीरीज में हिंदू भावनाओ को आहत करने की कोशिश की गई है। कोटक ने लिखा, ‘ओटीटी प्लेटफॉर्मों के पूरी तरह सेंसरशिप से मुक्त होने के कारण बार-बार हिंदू भावनाओं पर हमले हुए हैं, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं।’ उन्होंने प्रकाश जावड़ेकर को टैग करते हुए लिखा, मैं अनुरोध करता हूं कि ओटीटी को भारत की अखंडता के हित में विनियमित किया जाए।’
महाराष्ट्र (Maharashtra )भाजपा से विधायक राम कदम( BJP MLA Ram Kadam ) ने हिंदू देवताओं का अपमान करने के आरोप में मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में वेब सीरीज तांडव ( ‘Tandav’ )के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, ‘वेब सीरीज के अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’
यही नहीं, कई भाजपा नेताओं ने इस सीरीज को प्रतिबंधित करने की मांग उठाई है। दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ‘तांडव ( ‘Tandav’ )दलित विरोधी और हिंदूओं के खिलाफ सांप्रदायिक घृणा से भरी हुई है। दिल्ली भाजपा के नेता नरेंद्र कुमार चावला ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘यह ट्रेंड देखने के बाद मैं भी तांडव पर प्रतिबंध लगाने की मांग करता हूं।’
बता दें कि निर्देशक अली अब्बास जफर की नई वेब सीरीज ‘तांडव’ ( ‘Tandav’ )(15 जनवरी) को रिलीज हुई है। रिलीज के बाद वेब सीरीज विवादों में घिर गई है। इसके एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर एक समूह बन गया है जो इसे पसंद नहीं कर रहा है। इस वेब सीरीज में एक दृश्य है जिसमें अभिनेता जीशान अय्युब एक हास्य नाटक के दौरान सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे हैं। इससे पहले शनिवार को सोशल मीडिया पर #BanTandavNow दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था।