महाराष्ट्र (Maharashtra ) के जलगांव ( Jalgaon )में यहां तुकारामवाड़ी में रहने वाले 14 साल के एक बच्चे ने अपने रिश्तेदार के घर में फांसी लगाकर जान दे दी। जांच में सामने आया है कि मौत से पहले उसने अपने मोबाइल फोन पर डेथ क्लॉक ( Death Clock) वेबसाइट्स खोली थीं, जिसमें वह ‘मौत का वक्त’ ढूंढ रहा था। शहर में जिसने भी यह खबर सुनी, वह अचंभे में आ गया।
जानकारी के मुताबिक, जलगांव ( Jalgaon )शहर के तुकारामवाड़ी इलाके में दीपक गोकुल भदाने नाम का एक शख्स रहता है। यहां उसके साथ उसके एक रिश्तेदार का 14 साल का बेटा हर्षल दीपक भी रहता था। बताया जा रहा है कि 14 साल के उस बच्चे हर्षल ने अपने रिश्तेदार के घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। मामले की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
जलगांव ( Jalgaon )पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त बच्चा अपने रिश्तेदार के घर में अकेला था। मामले का पता चलने के बाद परिजन उसे जलगांव सिविल अस्पताल ले गए, जहां हर्षल को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आत्महत्या के हर एंगल को तलाशने की कोशिश की। हमें शक है कि डेथ क्लॉक ( Death Clock) वेबसाइट्स के प्रभाव में आकर बच्चे ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मौत से कुछ देर पहले बच्चे ने अपने मोबाइल पर एक वेबसाइट डेथ क्लॉक( Death Clock) खोली थी। इस वेबसाइट में किसी भी व्यक्ति की मौत का वक्त बताने का दावा किया गया था। माना जा रहा है कि बच्चे ने अपने बारे में डेथ क्लॉक में डिटेल भरकर उस वेबसाइट पर जानकारी देखी, जिससे बाद यह घटना हुई।
बताया जा रहा है कि यह बच्चा करीब आठ महीने पहले अपने रिश्तेदार के घर रहने आया था। रिश्तेदार के मुताबिक, बच्चा ऑनलाइन क्लास होने का हवाला देकर अक्सर अपने स्मार्टफोन में ही लगा रहता था। वह किसी के साथ खेलने भी नहीं जाता था। बता दें कि बच्चे के पिता धुले के सिंधखेड़ा में रहते हैं, जबकि उसका रिश्तेदार जलगांव में लॉन्ड्री स्टॉल चलाते हैं।