राजस्थान ( Rajasthan ) के भीलवाड़ा ( Bhilwara )में जहरीली शराब (Toxic Liquor ) पीने से एक महिला समेत चार की मौत की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य की हालत गंभीर है। इनको महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मामला मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव का है। घटना के बाद आबकारी और पुलिस विभाग में हड़कंप है। गांव में कई जगह छापेमारी की गई है। जहरीली शराब से मौतों का पता चलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे।
वहीं, इस मामले में भीलवाड़ा ( Bhilwara )के जिला आबकारी अधिकारी, मांडलगढ़ डीएसपी, थानाप्रभारी समेत आबकारी और पुलिस विभाग के 12 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। जांच अजमेर के संभागीय आयुक्त को सौंपी गई है। वह 15 दिनों के भीतर सरकार को रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने चारों मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख और हॉस्पिटल में भर्ती 5 लोगों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।
भीलवाड़ा ( Bhilwara ) में जिन लोगों ने शराब पी थी उनमें शराब बनाने वाली महिला सतूडी कंजर भी शामिल है। उसकी भी मौत हो गई। अब तक की जांच में यह पता चला है कि जहरीली शराब के शिकार सभी लोगों ने एक साथ शराब नहीं पी थी। बल्कि अपने घरों में या वहीं पर खरीद कर पी थी। जहरीली शराब पीने से हजारी बैरवा, सरदार भाट और दलेल सिंह राजपूत की भी मौत हो गई। दलेल की 3 माह पूर्व 29 नवम्बर 2020 को शादी हुई थी। 5 गंभीर लोगों में दो महिलाएं नीतू कंवर और मंजू कंवर शामिल हैं। इसके अलावा, लादू सिंह, भौम सिंह और गुल्ला कंजर की हालत भी गंभीर है।
इससे पहले 13 जनवरी को भरतपुर (Bharatpur )के रूपवास में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई थी और कुछ लोगों को दिखना बंद हो गया था। इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर शराब की अवैध भटि्ठयां नष्ट की थीं।
