केरल( Kerala ) के कोच्चि में शुक्रवार को युवा कांग्रेस (Congress ) के सदस्यों ने विरोध जताते हुए सचिन तेंदुलकर( Sachin Tendulkar )के कट आउट पर कालिख पोत दी। फिर इसके बाद जमकर नारेबाजी की। इस विरोध का कारण सचिन द्वारा फर्जी प्रोपेगेंडा के ख़िलाफ़ आवाज बुलंद की थी।
दरअसल, बीते दिनों सचिन ( Sachin Tendulkar )ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। विदेशी शक्तियां दर्शक तो बन सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारतीय, भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला लेना चाहिए। एक देश के तौर पर एकजुट रहें।’
सचिन के ट्वीट के बाद केरल के किसान शारापोवा को कर रहे याद सचिन ( Sachin Tendulkar )के ट्वीट के बाद मलयालम एवं अन्य दक्षिण भारतीय भाषाओं में सैकड़ों यूजर ने संदेश लिखा, शारापोवा आप सचिन के बारे में सही थीं। वह उस स्तर के व्यक्ति नहीं है, जिसे आप जाने।
गौरतलब है कि शारापोवा वर्ष 2015 में मलयाली लोगों के निशाने पर आ गई थी, जब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह तेंदुलकर को नहीं जानती हैं। अब किसान शारापोवा के इसी ट्वीट का हवाला देकर सचिन पर निशाना साध रहे हैं।

किसान आंदोलन के नाम पर विदेशी प्रोपेगेंडा को हवा मिलने के बाद भारत की कई नामी हस्तियों ने विदेशी हस्तक्षेप के ख़िलाफ़ होकर देश के साथ एकजुटता दिखाई। बुधवार को इसी लिस्ट में एक नाम क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर( Sachin Tendulkar ) का जुड़ा। सचिन ने भी फर्जी प्रोपेगेंडा के ख़िलाफ़ आवाज बुलंद की थी।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। बाहरी ताकत दर्शक हो सकते हैं, लेकिन भागीदार नहीं। भारतीय नागरिक भारत के बारे में जानते हैं। हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें।”
अब बाहरी ताकतों के ख़िलाफ़ सचिन के आवाज उठाते ही कुछ लोगों में हलचल मच गई। सोशल मीडिया पर केरल वाले यूजर्स का एक धड़ा तो खुलकर न केवल सचिन का विरोध करने लगा, बल्कि देश के साथ खड़े होने के लिए उनका अपमान भी किया जाने लगा।
India’s sovereignty cannot be compromised. External forces can be spectators but not participants.
Indians know India and should decide for India. Let’s remain united as a nation.#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2021