उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में इटावा( Etawah )के बसरेहर थानाक्षेत्र के नगला लायक गांव में सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार उर्फ बबलू यादव की गुरुवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने पंचायत चुनाव में बबलू यादव के खिलाफ दावेदारी करने वाले समेत छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
वहीं, इटावा( Etawah )पुलिस को घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति के मोबाइल से कॉल रिकार्डिंग मिली, जिसमें बातचीत के दौरान धोखे से गोली चलने की बात कही जा रही है। एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि घटना के वक्त बबलू के साथ मौजूद गांव के चार युवक फोन बंद करके फरार हैं। इन्हें पकड़ने के लिए टीमें लगाईं गईं हैं।
इटावा( Etawah ) के नगला हर्राय निवासी पूर्व प्रधान राजकुमार उर्फ बबलू यादव (38) शाम को दो पक्षों के बीच समझौता करवाने सैफई गए थे। पुलिस के मुताबिक यहां से लौटते हुए वह दो दोस्तों को भदवा सावन गांव में छोड़ने के बाद कार से नगला लायक पहुंचे। यहां चार दोस्तों के साथ गांव स्थित स्कूल के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे।
इसी दौरान वहां मौजूद चिंटू तमंचा निकालकर सबको दिखाने लगा। अचानक तमंचे से फायर हो गया और गोली बबलू के सीने में जा धसी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और बबलू के साथ मौजूद चारों युवक फरार हो गए। गांव वालों ने घटना की जानकारी पुलिस व बबलू के घरवालों को दी।

घरवाले खून से लथपथ बबलू को इटावा के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अस्पताल पहुंची तो परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। किसी तरह पुलिस शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
युवा सपा नेता राजकुमार उर्फ बबलू यादव की हत्या से समूचे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है। ऑडियो में कहा जा रहा है कि गोली चल गई लेकिन किसने चलाई और कैसे चली इसका जिक्र नहीं किया गया है। दूसरी ओर युवा सपा नेता राजकुमार यादव ने 2015 के पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत भदमा सावरान का प्रधान बनने के पश्चात क्षेत्र में अच्छी छवि बनाई जिससे फिर से चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे थे। इससे चुनावी रंजिश होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।