किरण बेदी ( Kiran Bedi )को पुडुचेरी (Puducherry )की उपराज्यपाल ( Lieutenant Governor )पद से हटा दिया गया है। मंगलवार शाम इस बारे में राष्ट्रपति भवन से आदेश जारी किया गया। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने बताया कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ( Tamilisai Soundararajan )को पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
बेदी को ऐसे समय पर हटाया गया है जब केंद्र शासित प्रदेश में एक और विधायक के सदस्यता से इस्तीफे के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में अपना बहुमत खो दिया है। मौजदा सदन में कांग्रेस नीत गठबंधन के अब 14 विधायक रह गए हैं। पुडुचेरी विधानसभा के लिए अगले कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं।
ज्ञात हो कि प्रशासनिक अड़चनों को लेकर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी और किरण बेदी के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने पिछले दिनों नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। उन्होंने राष्ट्रपति से मिलकर लेफ्टिनेंट गर्वनर किरण बेदी को वापस बुलाने की याचिका सौंपी थी ।
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉ. किरण बेदी ( Kiran Bedi)अब पुडुचेरी (Puducherry )की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी। उन्होंने तेलंगाना ( Telangana )की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही पुडुचेरी (Puducherry )के उपराज्यपाल की जिम्मेदारी निभाने के लिए नियुक्त किया है। यह नई जिम्मेदारी उनके नए उपराज्यपाल के पदभार ग्रहण करने के बाद से प्रभावी हो जाएगी और वह पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नियमित व्यवस्था कर लिए जाने तक इस पद पर रहेंगीं।
