उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के मेरठ ( Meerut ) में अधिवक्ता ओमकार सिंह की आत्महत्या का मामला और अधिक पेचीदा होता जा रहा है। बुधवार देर रात इस मामले में नामजद दौराला थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति ने आत्महत्या (suicide) कर ली। उसका शव घर के बाहर एक पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मेरठ ( Meerut ) के दौराला थानाक्षेत्र निवासी संजय का शव पेड़ पर लटका मिला है। इस मामले की जानकारी लगने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।गुरुवार को पुलिस ने संजय के घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में उसने पांच लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
सुसाइड नोट में उसने अपने जीवन को खत्म करने की पूरी कहानी लिखी है। 14 लाइन के सुसाइड नोट में संजय ने लिखा मैं संजय मोतला पुत्र चतर सिंह अपनी जिंदगी में पिछले तीन-चार दिन से बहुत तंग हो चुका हूं। मुझे लव कुमार पुत्र ओमकार, दिवेश पुत्र ओमकार, दिव्या उर्फ गुड्डू पुत्र शिवकुमार, अशोक पुत्र निर्भय, शिव कुमार पुत्र अमीचंद ने मानसिक और सामाजिक रूप से बहुत परेशान कर रखा है।
मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी इन लोगों की तरफ से लगातार मिल रही है। मेरे जीने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है, इन लोगों से परेशान होकर मैं आत्महत्या के लिए मजबूर हूं, मेरी मौत की जिम्मेदारी इन सभी लोगों की है, अब मैं अपनी जान दे रहा हूं। मैं अपने मां-बाप, पत्नी और बच्चे से माफी चाहता हूं। संजय ने यह सब बातें सुसाइड नोट में लिखी है।
बताया गया कि संजय मोतला की पत्नी नीलम , भाभी और मां को गंगानगर पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ था इसी से डिप्रेशन में आकर संजय ने फांसी लगाकर जान दे दी।पुलिस के डर से संजय 15 फरवरी से खेत में छिपा बैठा रहा था।
बता दें कि मेरठ ( Meerut ) गंगानगर थाना क्षेत्र के ईसापुरम निवासी अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर (51) ने बीते शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी थी। तीन पेज के सुसाइड नोट में उन्होंने भाजपा विधायक दिनेश खटीक समेत कुछ लोगों पर दबाव बनाने की बात कही। सुसाइड नोट में विधायक का नाम तीन जगह है। मामले में अधिवक्ता के बेटे दिव्येश ने विधायक समेत 14 लोगों के विरुद्ध खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें संजय मोतला भी नामजद था ,जिसने खुदकुशी कर ली है।
बता दें कि अधिवक्ता ओमकार तोमर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जुटा ली है। ईशापुरम स्थित अधिवक्ता के घर पहुंची पुलिस ने परिजनों व स्थानीय लोगों की मौजूदगी में सीसीटीवी फुटेज देखी। फुटेज से ओमकार के कई आरोप पुष्ट होते दिख रहे हैं। पुलिस ने फुटेज कब्जे में ले ली है।फुटेज में सुसाइड की पूरी वारदात कैद है। फुटेज से पता चलता है कि शनिवार सुबह 10:14 बजे अधिवक्ता ने फांसी लगानी शुरू की और सिर्फ दो मिनट में सुसाइड कर लिया।