उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj ) के मेजा इलाके के प्रदीप पांडेय ने गुजरात ( Gujarat) में बृहस्पतिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। इधर पत्नी को सूचना मिली तो कुछ देर में ही उसने भी फांसी लगा ली। दोनों की दो महीने पहले की शादी हुई थी। कुछ दिनों बाद प्रदीप गुजरात चला गया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर फोन पर तकरार हुई थी। इसी के बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया। घटना से दोनों परिवारों में हाहाकार मच गया।
प्रयागराज (Prayagraj ) के मेजा थाना क्षेत्र के भटौती डांड़ी गांव के कृष्ण मुरारी मिश्रा ने अपनी बेटी बेटी रंजना उर्फ नीतू मिश्र की शादी9दिसंबर 2020 में सिंगारो गांव के प्रदीप पांडेय के साथ की थी। प्रदीप गुजरात के सूरत जिले में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। । में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। शादी के कुछ दिनों बाद प्रदीप गुजरात वापस चला गया और नीतू मिश्रा अपने मायके में आई हुई थी। बृहस्पतिवार शाम सूरत से फोन आया कि प्रदीप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह बात सुनते ही नीतू को इतना गहरा धक्का लगा कि वह अपने कमरे में गई और उसने भी फांसी लगाकर जान दे दी।
रोते बिलखते घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मेजा थाने के एसआई सुशील यादव ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। घर में कोहराम मचा हुआ है। उधर, प्रदीप पांडेय की मौत की सूचना पर परिजन गुजरात के लिए रवाना हो गए हैं। प्रदीप दो भाईयों में छोटा था। नीतू चार बहनों में दूसरे नंबर की थी। शादी के दो महीने में ऐसी क्या बात हो गई, कोई भी अंदाजा नहीं लगा पा रहा है लेकिन पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि नीतू भी प्रदीप के साथ सूरत( surat )जाना चाहती थी। इसी बात को लेकर विवाद था।
दिसंबर में धूमधाम से हुई थी प्रदीप और नीतू की शादी
नव दंपति की हुई मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। अभी दिसंबर माह में ही प्रदीप और नीतू की शादी धूमधाम से हुई थी। सूत्रों के मुताबिक किसी बात को लेकर दोनों के बीच में कई दिनों से तकरार की स्थिति बनी हुई थी। बृहस्पतिवार को फोन पर पति-पत्नी के बीच में हुई बातचीत के बाद ही सूचना मिली कि पति ने फांसी लगाकर जान दे दिया। कुछ ही देर में पत्नी ने भी मौत को गले लगा लिया। उधर, प्रदीप की मौत से उसकी बूढ़ी मां का रो रोकर बुरा हाल है। इधर, घटना से दुखी नीतू के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।