कांग्रेस (Congress ) नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के बयान पर बवाल मचा हुआ है। उत्तर और दक्षिण भारत की राजनीति पर दिए गए राहुल के बयान पर भाजपा ने उन्हें एहसान फरामोश बताया। कई केंद्रीय मंत्रियों ने राहुल पर निशाना साधते हुए उन्हें अवसरवादी बताया और कहा कि उन्होंने उत्तर भारतीयों का अनादर किया है।
इस बीच कांग्रेस ने राहुल का बचाव करते हुए कहा कि यह उनकी निजी राय हो है। वह लोगों से अपना व्यक्तिगत अनुभव शेयर कर रहे थे।
वहीं, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राहुल को नसीहत दी। उन्होंने भाजपा पर बंटवारे की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि मतदाता चाहे उत्तर भारत का हो या फिर दक्षिण भारत का सभी मतदाताओं को वोट देने की समझ है। मैं कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। मतदाता कहीं का भी हो उसे इज्जत देनी चाहिए।
राहुल ( Rahul Gandhi ) ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में कहा था कि पहले 15 साल मैं उत्तर भारत से एक सांसद था। मुझे एक अलग प्रकार की राजनीति की आदत थी। मेरे लिए केरल आना बहुत रिफ्रेशिंग था, क्योंकि मुझे अचानक पता चला कि यहां के लोग मुद्दों में रुचि रखते हैं और न केवल सतही रूप से बल्कि मुद्दों के बारे में विस्तार से जानकारी भी रखते हैं। राहुल के इस बयान ने उत्तर भारत बनाम दक्षिण भारत की बहस छेड़ दी।
अमेठी ( Amethi ) की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ( Smriti Irani) ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें एहसान फरामोश बताया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल जिस उत्तर भारत पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि सोनिया गांधी भी यहां से ही सांसद हैं।
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर निशाना साधा। स्मृति ने कहा कि अगर उत्तर भारत के लोगों के प्रति हीन भावना है, तो ये उत्तर भारत में क्यों राजनीति कर रही हैं। प्रियंका वाड्रा ने अभी तक राहुल ( Rahul Gandhi ) के बयान का खंडन क्यों नहीं किया। अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार जब फिर से अमेठी लौटेगा, तो उन्हें इस बात का जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस उत्तर भारत का अपमान कर रहे हैं, वो भूल रहे हैं कि उसी इलाके से उनकी माता सोनिया गांधी भी सांसद हैं, ऐसे में राहुल गांधी ने जो बात कही, वो माफ करने लायक ही नहीं है।इससे पहले, स्मृति ने राहुल के बयान पर ट्वीट कर हमला बोला था।
एहसान फरामोश!
इनके बारे में तो दुनिया कहती है –
थोथा चना बाजे घना। https://t.co/3jsNYn6IPq
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 23, 2021
रायबरेली से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने भी राहुल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस अमेठी से आपने राजनीति की ABCD सिखाई। जिसने आपको दिल्ली पहुंचाया और आपके पूवर्जों को सम्मान दिया। उस अमेठी और खासकर उत्तर भारत को लेकर दिया गया आपका बयान निंदनीय है। आप दूसरे दलों पर विभाजन का आरोप लगाते हैं, लेकिन ये काम आप खुद कर रहे हैं। गलती इंसान से ही होती है। राहुल को अमेठी और उत्तर भारत के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।