जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag ) जिले के जंगल में आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के बताए जा रहे हैं। । इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। अनंतनाग में सुबह से मुठभेड़ जारी है। अतिरिक्त जवानों को लगा दिया गया था ताकि आतंकियों को मौके से भागने का मौका ना मिल सके।
सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। जिसमें सेना की 3-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) सीआरपीएफ और एसओजी शामिल है। मुठभेड़ को लेकर कोई अफवाह न फैले इसके मद्देनजर अनंतनाग जिले में इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों को अनंतनाग (Anantnag ) के शॉलगुल श्रीगुफवारा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू की। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।
बावजूद इसके सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की गई, फिर भी गोलाबारी जारी रही। जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला। कई घंटे तक चली मुठभेड़ में जैश के दो आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।

माना जा रहा है कि आतंकी हैं जोकि किसी हमले को करने के इरादे से इस तरफ आए थे। रात को अनंतनाग (Anantnag )जंगल में ही छिप गए। सुबह कोई हमला करने का प्लान था लेकिन इससे पहले ही इन आतंकियों के बारे में जानकारी मिल गई। जम्मू कश्मीर पुलिस के कश्मीर आईजी विजय कुमार ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद हुए हैं।
इससे पहले 19 फरवरी को श्रीनगर के बारजुल्ला के बघात में हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इसी दिन एक अन्य एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। 19 तारीख को ही बडगाम में एक अन्य एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गए और एक के घायल होने की खबर थी।