पुणे की टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण ( Tiktok Star Pooja Chavan )की आत्महत्या के बाद विवादों में घिरे शिवसेना नेता और महाराष्ट्र (Maharashtra ) सरकार के वन मंत्री संजय राठौड़ (Sanjay Rathod) ने रविवार को इस्तीफा दे दिया। राठौड़ ने इस्तीफे से पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से उनके घर पर मुलाकात की। इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह विपक्ष ने विधानसभा सत्र न चलने देने की धमकी दी है, उसके मद्देनजर मैं इस मामले से दूर हट रहा हूं। मैं चाहता हूं कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो।
बीड जिले के परली की रहने वाली 22 साल की पूजा चव्हाण ( Tiktok Star Pooja Chavan )ने 8 फरवरी को पुणे के वानवड़ी इलाके में एक इमारत से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। पूजा की मौत के बाद राठौड़ के साथ उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुईं। हालांकि, पूजा के परिवार ने किसी पर संदेह नहीं जताया था। पुलिस भी इसे सुसाइड केस( suicide )मानकर जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास पर उद्धव ठाकरे के साथ बैठक के बाद राठौड़ ने कहा कि उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफा दिया है। राठौड़ ने कहा, ‘पिछले 30 साल में सामाजिक कार्य करके बनाई गई मेरी छवि को खराब करने और सम्मान को खत्म करने के प्रयास किए गए। मेरा कहना था कि कोई भी निर्णय लेने से पहले जांच होने दीजिए। हालांकि, विपक्ष ने बजट सत्र में रुकावट की धमकी दी।’
वहीं, नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केवल मंत्री का इस्तीफा काफी नहीं है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इसमें दखल देते हुए राज्य सरकार और पुणे पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया था। भाजपा ने राठौड़ के साथ महिला की बातचीत, वीडियो और ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद उन पर महिला से संबंध होने के आरोप लगाए थे।
बीजेपी की नेता चित्रा वाघ ने आरोप लगाया है कि संजय राठौड़ ने पूजा चव्हाण ( Tiktok Star Pooja Chavan )को आत्महत्या वाले दिन 45 बार फोन किया था। इस बात को खुद राठौड़ ने पुलिस के सामने स्वीकार किया था। हालांकि चित्रा वाघ के इस दावे में कितना सच है यह भविष्य में पता चलेगा। चित्रा वाघ ने गुरुवार को पुणे में स्थानीय पुलिस स्टेशन और जिस इमारत में पूजा चव्हाण ने आत्महत्या की थी वहां का मुआयना भी किया है।