उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में हाथरस ( Hathras ) के नौजरपुर गांव में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले पिता की सोमवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी गौरव शर्मा छेड़छाड़ का केस वापस लेने के लिए उन पर दबाव बना रहा था। मृतक की बेटी ने छह लोगों पर केस दर्ज कराया है। इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गौरव एक नंबर का आतंकवादी है और वह सपा से जुड़ा हुआ है।
हाथरस ( Hathras ) की एक बेटी के पिता ने कानून पर भरोसा किया तो उन्हें बदले में मौत मिली,एक ऐसी मौत जिसे देखकर किसी भी इंसान का दिल दहल जाए ।इस मौत के बाद हाथरस ही नहीं बल्कि सारे देश की बेटियां कानून से यही सवाल कर रही हैं कि क्या अपनी बेटी की हिफाजत करना गुनाह है? क्या पुलिस और कानून पर भरोसा करना भरोसा करना जुर्म है? इन सवालों के जवाब कौन देगा?सोमवार को हाथरस में एक अस्पताल के बाहर एक बेटी चीख-चीखकर इंसाफ मांग रही थी।उसके सिर से बाप का साया उठ चुका था. लग रहा था मानों पूरी दुनिया उजड़ गई हो, बेबस लाचार बेटी रो रोकर बेहाल थी।
हाथरस ( Hathras ) के सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर में सोमवार शाम ताबड़तोड़ फायरिंग कर खेत में आलू की खोदाई कर रहे 52 वर्षीय किसान अमरीश शर्मा की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि खेत में कुछ मजदूर आलू की बिनाई में लगे थे, तभी आरोपित गौरव शर्मा, रोहिताश शर्मा, निखिल शर्मा व ललितेश शर्मा अपने दो अन्य साथियों के साथ खेत पर हथियारों से लैस होकर पहुंचे। यहां उन्होंने दो साल पहले अमरीश शर्मा के परिवार की एक लड़की की ओर से दर्ज कराए गए छेड़छाड़ के मुकदमे में समझौते के लिए धमकाते हुए फायरिंग कर दी। कई राउंड फायरिंग में अमरीश शर्मा गोली लगने से वहीं गिर पड़े। आरोपित कार से भाग गए। पुलिस की मदद से अमरीश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्हें कई गोली लगी है।
गांव में दिनदहाड़े किसान की रंजिशन हत्या हो जाने से कोहराम मचा हुआ है। मृतक के स्वजन का आरोप है कि सुबह झगड़ा हो जाने के बाद आरोपित ने देख लेने की धमकी दी थी। धमकी दिए जाने के बाद अमरीश ने कई बार इलाका पुलिस को अवगत कराया, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई और टालमटोल रवैया अपनाते हुए 112 नंबर पर कॉल करने की बात स्वजन से कही। हत्याकांड के बाद मृतक की पत्नी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रही थी।
घटनास्थल पर पुलिस की जांच पड़ताल में स्पष्ट हो गया है कि आरोपितों ने कई राउंड फायरिंग की थी। घटनास्थल से आधा दर्जन खाली कारतूस के खोखे मिले हैं, जिनमें तीन खोखे 315 बोर व दो पिस्टल के कारतूस शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
इस वारदात की चश्मदीद गवाह मृतक की बेटी ने मंगलवार को बताया कि मुख्य आरोपी गौरव समाजवादी पार्टी से संबंध रखता है। ये एक नंबर का आतंकवादी है। पीड़िता ने बताया कि सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे गौरव अपने साथियों के साथ खेत पर पहुंचा और पापा को मेरे और मम्मी के सामने गोली मार दी। इसके साथ ही #Hathras एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है और लोग जमकर अपना विरोध जता रहे हैं।