Friday, September 20, 2024

INDIA, News, Socio-Cultural, States, Tourism, Uttar Pradesh

ताजमहल में बम रखे होने की सूचना से हड़कंप, नहीं मिला कोई विस्फोटक, नौकरी ना मिलने से परेशान युवक ने किया था फोन, पूछताछ जारी

उत्तर प्रदेश के आगरा में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां  (       () को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। ताजमहल से पर्यटकों को बाहर निकाला गया है और सारे गेट बंद करके चप्पे-चप्पे पर जांच की जा रही है।पुलिस को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर विस्फोटक रखने की सूचना दी थी, जिसे अब हिरासत में ले लिया गया है।

विश्वदाय स्मारक   ( world heritage monument)   ताजमहल   (Taj Mahal ) को गुरुवार को अचानक बंद कर दिया गया। सुबह के समय अचानक दोनों दरवाजों को बंद कर दिया गया। वहीं सीआईएसएफ के जवानों ने पर्यटकों को बाहर निकाल दिया। सीआईएसएफ, सेना और स्थानीय पुलिस अलर्ट हो गईं और अचानक से सेना और पुलिस की टीम ताजमहल में जांच पड़ताल के लिए पहुंच गईं

गौरतलब है कि ताजमहल को सूर्योदय के समय खोला जाता है और सूर्यास्त के समय बंद किया जाता है। गुरुवार को भी ताजमहल को सूर्योदय के समय खोला गया था। पर्यटक सुबह के समय ताजमहल की खूबसूरती को निहारने के लिए आ रहे थे। लेकिन कुछ ही  देर में अचानक ताजमहल में सीआईएसएफ के जवान और पुलिस के जवान पहुंच गए। बड़ी संख्या में पुलिसबल की हलचल से ताजमहल के अंदर मौजूद सैलानियों में खलबली मच गई। वहीं जवानों ने ताजमहल में मौजूद सभी पर्यटकों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। चंद मिनटों में समूचे ताजमहल परिसर को खाली करा लिया गया।

सुबह पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर किसी ने फोन करके ताजमहल (Taj Mahal )को बम से उड़ाने की धमकी दी। फोन करने वाले ने कहा कि ताजमहल (Taj Mahal )के अंदर विस्फोटक है जो कुछ देर में फट जाएगा। सूचना पर तत्काल आगरा पुलिस को अलर्ट किया गया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि नंबर ट्रेस करने पर पता चला कि कॉल करने वाला फिरोजाबाद का है। आगरा पुलिस ने फिरोजाबाद पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया। वहां एक युवक को धरा गया। बताया जा रहा है कि युवक आर्मी भर्ती रद्द होने की वजह से नाराज था और इसी वजय से उसने फेक कॉल की थी।

सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ताजमहल को फिर से 11: 23 बजे खोल दिया गया। बम होने की फर्जी सूचना देने वाले की पहचान   (  जनपद में हुई है। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि युवक को पकड़ा गया है उससे पूछताछ की जा रही है।

दिनांक 4.3.21 को मो.न. 8318881301 से सूचना प्राप्त हुई कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जायेगा। आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये @cosadar द्वारा मय टीम के साथ ताजमहल परिसर में चैकिंग अभियान चलाकर तलाशी ली जा रही है। #sp_protocol_bite@Uppolice pic.twitter.com/rE2IbJSMYl

— AGRA POLICE (@agrapolice) March 4, 2021

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels