गुजरात ( Gujarat) के वड़ोदरा ( Vadodara ) में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। बुधवार को यहां एक ही परिवार के 6 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की, इसमें दादा, 4 साल के पोते व 17 साल की पोती की मौत हो गई है। वहीं, मां और बेटा-बहु अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं। परिवार ने यह कदम आर्थिक तंगी के चलते उठाया है। बताया जा रहा है कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।वड़ोदरा ( Vadodara ) के एसपी भरत राठौर ने कहा, आत्महत्या ( suicide )करने वालों में से तीन की मौत हो चुकी है जबकि तीन लोगों का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र सोनी (68) का मूल व्यवसाय इमिटेशन ज्वैलरी का था। लेकिन, पिछले कुछ सालों ने धंधा न चलने के चलते प्लास्टिक की वस्तुएं बेचने का धंधा शुरू किया था। लेकिन, यह धंधा भी नहीं चला। व्यवसाय चलाने के लिए सारी जमा पूंजी इसमें लगा दी थी। इसके बाद लाखों रुपयों का ब्याज लिया और इस तरह कर्ज के दलदल में पूरा परिवार धंसता चला गया। वहीं, बेटा भाविन कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करता था, लेकिन इससे इतनी कमाई नहीं होती थी कि घर का खर्च चल सके।

मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र सोनी पहले स्वाति सोसायटी में ही 8 नंबर मकान के मालिक थे। करीब दो साल पहले 25 लाख रुपए में यह मकान बेच दिया था और इसी के बाद से ही परिवार पड़ोस के मकान में किराए से रह रहा था। मकान बेचने से जो 25 लाख रुपए मिले थे, उसमें से ज्यादातर रकम ब्याज चुकाने में खर्च हो गई थी। जो थोड़ा पैसा बचा था, उसी से ही लॉकडाउन से लेकर अब तक का खर्च चल रहा था और अब घर में एक पैसा नहीं बचा था। घर खर्च चलाने के लिए कई दिनों से पड़ोसियों से भी उधार ले रहे थे।
सोसायटी से मिली जानकारी के अनुसार घर खर्च चलाने के लिए भाविन ने अपनी मोपेड बेच दी थी। इससे एक-दो महीने का खर्च चलाने के बाद 12वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी की साइकिल तक 500 रूपए में बेच दी थी। हालात इस कदर बिगड़ते चले गए कि पूरा परिवार तनाव में रहने लगा था। इसी से तंग आकर परिवार ने यह कदम उठा लिया।
स्वाति सोसायटी के मकान नं. 13 में रहने वाले नरेंद्र सोनी, भाविन सोनी, दीप्ति सोनी, रिया सोनी, उर्वशी सोनी ने कीटनाशक दवा पी ली थी। जहर पीने के बाद सभी के हालत बिगड़ने लगे जिसके बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया। जब तक पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे 3 लोगों की मौत हो चुकी थी।वड़ोदरा ( Vadodara ) पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही है. फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।जहर पीने वालों में मकान संख्या 13 में रहने वाले नरेंद्र सोनी, भाविन सोनी, दीप्ति सोनी, रिया सोनी, उर्वशी सोनी शामिल है। सबके कीटनाशक पीने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गंभीर हालत में बचे परिजनों का इलाज चल रहा है। जिंदा बचे परिजनों की स्थिति सुधरने के बाद ही आगे का मामला खुल सकता है।