रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन उद्योगपति मुकेश अंबानी( Mukesh Ambani) के मुंबई स्थिति आवास एंटीलिया( Antilia ) पर बीते दिनों जिलेटिन से भरी एक स्कॉर्पियो बरामद हुई थी उसके मुख्य गवाह मनसुख हिरेन( Mansukh Hiren )की हत्या का केस दर्ज हो गया है।इस घटना में मुंबई पुलिस के अधिकारी की संदिग्ध भूमिका भी सामने आ रही है।
महाराष्ट्र सरकार ने ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरेन की हत्या की जांच एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) को सौंप दी है। ATS ने रविवार को इस मामले में हत्या, आपराधिक साजिश और सबूत मिटाने का केस दर्ज किया। मुंबई पुलिस ने केस से जुड़े सभी दस्तावेज ATS को सौंप दिए हैं। इन्हें लेने एक टीम मुंब्रा पुलिस स्टेशन पहुंची। इस मामले में मनसुख की पत्नी विमला हीरेन की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। मनसुख हीरेन ( Mansukh Hiren )की जब डेड बॉडी बरामद हुई है तो उनके मुंह में रुमाल ठूसा हुआ देखा गया है जिसे मुंबई की मुम्ब्रा पुलिस ने रिकवर करके फोरेंसिंग जांच के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस जब लाश मिली तो मनसुख हीरेन की शर्ट के बटन खुले हुए ते और हाथ पैर बंधे थे।
मनसुख की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है। इससे पता चला है कि उनकी बॉडी करीब 10 घंटे तक पानी में पड़ी रही थी। चेहरे और पीठ पर जख्मों के निशान भी मिले हैं। मनसुख का विसरा कलीना की फॉरेंसिंक साइंस लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया है। ये डिटेल रिपोर्ट आने के बाद कई सवालों के जवाब स्पष्ट हो सकेंगे।
मनसुख ( Mansukh Hiren )का शव 5 फरवरी को ठाणे के करीब कलवा क्रीक में मिला था। पुलिस ने खुदकुशी की बात कही थी, लेकिन परिवार ने इससे इनकार किया था। मनसुख पिछले कुछ दिनों से जो कार चला रहे थे, वो 25 फरवरी को एंटीलिया से 200 मीटर की दूरी पर संदिग्ध हालात में मिली थी। इस कार में जिलेटिन की 20 छड़ें और धमकी भरी चिट्ठी भी मिली थी।
मनसुख ( Mansukh Hiren )की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चेहरे और आंखों पर जख्मों के निशान मिले हैं। पीठ पर भी दो जगह जख्म मिला है। जख्म कब और कैसे लगे, इसका जिक्र रिपोर्ट में नहीं किया गया है। न ही कोई आधिकारिक बयान आया है।रिपोर्ट से यह जरूर पता चला है कि डेड बॉडी मिलने से 12 से 13 घंटे पहले मनसुख हिरेन की मौत हो चुकी थी।