प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi ) रविवार को पश्चिम बंगाल ( West Bengal) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में एक मेगा रैली ( Kolkata ) को संबोधित किया। अपने 68 मिनट के भाषण में उन्होंने ममता सरकार, वामपंथी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
कोलकाता( Kolkata )के ब्रिगेड परेड मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने असोल परिवर्तन का मंत्र देते हुए ममता सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। पीएम मोदी ने लेफ्ट और कांग्रेस के गठबंधन पर भी तंज कसा तो राहुल गांधी के ‘हम दो हमारे दो’ आरोप का जवाब अपने दोस्त गिनाकर दिया। पीएम मोदी ने बारी-बारी से बंगाल में कांग्रेस, लेफ्ट और ममता के राज पर निशाना साधा और उन पर बंगाल के दोहन का आरोप लगाते हुए कहा कि जो कुछ भी इन 75 वर्षों में बंगाल से छीना गया है वह सब कुछ लौटाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा कि लोकसभा चुनाव में आपने- चुप-चाप कॉमल छाप से कमाल किया। आपके एक वोट की ताकत कश्मीर से लेकर अयोध्या तक देखी है। इस बार आपको जोर से छाप, टीएमसी साफ के इरादे से आगे बढ़ना है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में नारा दिया कि लोकसभा में टीएमसी हाफ और इस बार पूरी साफ।
हल्का-फुल्का अंदाज भी नजर आया। मोदी ने कहा, ‘ममता दीदी जब स्कूटी पर चलीं तो सभी ने प्रार्थना की कि कहीं चोट न लगे। पर दीदी की स्कूटी नंदीग्राम की तरफ मुड़ गई। अब स्कूटी ने नंदी ग्राम में ही गिरना तय कर लिया है तो हम क्या करें।’ दरअसल, ममता ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। यहां TMC से भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी से उनका मुकाबला होगा। शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि ममता नंदीग्राम में 50 हजार वोटों से हारेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi )ने बंगाल के विकास पर जोर देते हुए कहा,कहा, “आशोल परिवर्तन का मतलब युवाओं को शिक्षा और रोजगार के पर्याप्त अवसर, लोगों को पलायन को मजबूर न होना पड़े, व्यापार और कारोबार फले-फूले, ज्यादा से ज्यादा निवेश आए, 21वीं सदी का आधुनिका इन्फ्रास्ट्रक्चर हो, गरीब से गरीब को भी आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिले, हर क्षेत्र, हर वर्ग की विकास में बराबर की भागीदारी हो। उत्तर बंगाल, दक्षिण बंगाल सभी पर बराबर ध्यान दिया जाएगा। सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास शासन का मंत्र होगा। उन्नयन सबका होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा। घुसपैठ और घुसपैठियों को रोका जाएगा। गुलामी का इतना बड़ा कालखंड भी बंगाल के सामर्थ्य को कम नहीं कर सकता था। आजादी के 75 सालों में बंगाल ने जो खोया है, जो छीना गया है, वो मुझसे ज्यादा आप अच्छी तरह जानते हैं।’
पीएम मोदी ( PM Narendra Modi )ने कहा, “आज हम इस संकल्प के साथ सामने आए हैं। लिख लीजिए मेरे शब्द कि जो भी बंगाल से छीना गया है, उसे वापस लौटाएंगे। आज जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है, तो बंगाल एक नई ऊर्जा, एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा। देश की तरह ही बंगाल के विकास के लिए भी अगले 25 साल अहम हैं। इन 25 सालों के परिवर्तन का पहला पड़ाव ये विधानसभा चुनाव हैं। अगले 5 साल में बंगाल का विकास अगले 25 साल में विकास का आधार बनाएगा।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”इस बार आप सिर्फ बंगाल में सरकार बनाने के लिए वोट नहीं देंगे, बंगाल को बनाने के लिए, बंगाल को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए वोट देंगे। 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा, तब बंगाल पूरे हिंदुस्तान को आगे ले जाने वाला राज्य बन जाएगा। बोट से लेकर स्पोर्ट्स, टी से लेकर टूरिज्म तक, माछ से लेकर भात तक वो सबकुछ है बंगाल में, जो जीवन को बेहतर बना सके। बस साफ नीयत के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।’
उन्होंने कहा, ”आज बंगाल में मां-माटी-मानुष की क्या स्थिति है, ये आप भलीभांति जानते हैं। मां पर गली-गली में हमले होते हैं। घर में घुसकर मां पर हमले होते हैं। हाल में 80 साल की बूढ़ी मां के साथ हुआ है, जो निर्ममता दिखाई गई, उसने इन लोगों का क्रूर चेहरा पूरे भारत को दिखा दिया है। बीते 10 साल में बंगाल की शायद ही कोई मां है, बेटी है, जो किसी न किसी अत्याचार के कारण रोई नहीं है। कोई सवाल न उठा सके इसलिए ये आंकड़े भी छिपाकर बैठ गए हैं। माटी की बात करने वालों ने बंगाल का कण-कण, तिनका-तिनका बिचौलियों, कालाबाजारियों और सिंडिकेट के हवाले कर दिया। बंगाल का मानुष अपनी आंखों के सामने अपनों का खून बहता देखता है। अपनों को अपनी आंखों के सामने लुटते हुए देखता है। इलाज के अभाव में दम तोड़ते देखता है, पलायन करते देखता है।’
Thank you Kolkata!
Thank you West Bengal.
BJP is the state’s preferred choice. pic.twitter.com/5C9Fzvv5CF
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2021