राजस्थान ( Rajasthan ) में बूंदी ( Bundi ) जिले के केशवरायपाटन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार देर रात दो भाइयों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। । दोनों चेचेरे भाई थे। सोमवार अलसुबह इनके क्षत-विक्षत शव ट्रैक पर मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इनमें एक के हाथ पर आशा और दूसरे के हाथ पर तुलसी नाम लिखा हुआ मिला है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। दोनों ने मरने से पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड किया।
घटना बूंदी ( Bundi ) जिले के गुड़ला के पास दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन की है। रेलवे ट्रैक पर जहां दोनों के शव मिले। वहीं बगल में ही उनकी बाइक भी खड़ी मिली है। पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि दोनों युवक महेंद्र और देवराज बाइक से ट्रैक पर आए, फिर दोनों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन से कटने के बाद दोनों के शव बुरी तरह से क्षतविक्षत हो गए। एक युवक का सिर ही धड़ से अलग हो गया। दोनों युवक रिश्ते में चाचा-ताऊ के लड़के थे। एक बूंदी में रहकर पढ़ाई कर रहा था, जबकि दूसरा उसी के साथ रहता था और आजीविका के लिए काम करता था।
मरने से पहले सोशल मीडिया पर दोनों ने एक वीडियो अपलोड किया। जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर मरने का कोई प्रेशर नहीं है। बस सही नहीं लग रहा, इसलिए मरने जा रहे हैं। हम पर एक दूसरे का भी प्रेशर नहीं है। हमारे जाने के बाद किसी से लड़ना भी मत। वरना हमारी आत्मा भी दुख पाएगी। घर के लोग भी ज्यादा दुखी मत होना। आराम से कमाकर खाना। कही न कभी तो जाना ही था।
इसके साथ दोनों का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसमें दोनों युवक गाना गाते हुए कह रहे हैं कि छोरी तुझसे 10 दिन पहले कह दिया था मरेंगे।
दोनों मृतक दबलाना थाना क्षेत्र के गांव केशवपुरा के रहने वाले थे। जिस तरह से एक के हाथ पर आशा और दूसरे के हाथ पर तुलसी लिखा मिला है। उससे इस बात की शंका है कि दोनों का दो युवतियों से अफेयर था। किसी बाद में विवाद या कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने एक साथ जान दे दी।
बूंदी( Bundi ) जिले की पुलिस ने दोनों मृतकों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। मोबाइल से सुसाइड के कारण के बारे में पता लग सकता है। वहीं, जहां दोनों भाई रहते थे वहां पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि कुछ पता लग सके।