उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में आगरा( AGRA) जिले के थाना बाह क्षेत्र में रविवार की रात एक सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर मां-बेटी की नृंशस हत्या कर दी। चीख-पुकार सुनकर बचाने आई युवती की भाभी पर भी जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने घायल महिला को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार आगरा( AGRA) जिले के बाह के कस्बा जरार निवासी शारदा देवी (50) पत्नी उमेश रविवार रात को अपनी पुत्री कामिनी (19) के साथ कमरे में सोई हुई थी। उनका छोटा पुत्र मनीष अपने चाचा गणेश के यहां पड़ोस में सोया हुआ था। परिजनों ने बताया कि देर रात गांव का ही रहने वाला युवक विष्णु गोविंद उनके घर में घुस आया।
उसने कमरे में सो रही शारदा देवी और कामिनी की हत्या कर दी। उन पर चाकू से कई वार किए। चीख-पुकार सुनकर शारदा देवी के बड़े पुत्र राहुल की पत्नी विमलेश जाग गई। वह सास और ननद को बचाने के लिए दौड़ी तो उस पर भी हमला कर दिया। इस बीच अन्य ग्रामीण वहां आ गए, उन्हें देख आरोपी फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार गांव का ही युवक विष्णु गोविंद कामिनी से एकतरफा इश्क करता था। दोनों की जातियां अलग हैं। परिवार के लोग इसका विरोध करते थे। उन्होंने कामिनी को परेशान करने पर कई बार पीट दिया था। कामिनी का रिश्ता बीस दिन पहले किसी दूसरे लड़के से तय हो गया था। इसके बाद से ही वह हत्या की साजिश रच रहा था। रविवार रात को छत के रास्ते वह कामिनी के घर में घुसा। इसके बाद चाकू से गर्दन और चेहरे पर प्रहार करकामिनी और उसकी मां को मार डाला। चीख पुकार सुनकर दूसरे कमरे से कमलेश वहां पहुंची तो उस पर भी चाकू से कई प्रहार कर दिए। उसको मरा समझकर आरोपित घर के मुख्य द्वार से भाग गया। पड़ोस के लोग पहुंचे तो कमलेश लहूलुहान हालत में कराह रही थी और मां-बेटी कीलहूलुहान हालत में कराह रही थी और मां-बेटी की सांसें थम चुकी थीं। घटना के दौरान बच्ची सो रही थी। इसलिए वह सुरक्षित बच गई।
आइजी ए सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार सोमवार सुबह पांच बजे मौके पर पहुंचे। आरोपित के घर के कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपित की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।आगरा( AGRA) जिले केएसएसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। युवक ने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया है, उसकी वजह जानने के लिए पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दो सप्ताह पूर्व ही युवती की सगाई हुई थी। इससे आशंका है कि युवक ने एकतरफा प्यार में घटना का अंजाम दिया है।