तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) के मुख्यमंत्री एवं सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के संयुक्त समन्वयक इडापड्डी के पलानीस्वामी( Edappadi K. Palaniswami )ने सोमवार को सेलम जिले के अपने पैतृक निवास क्षेत्र इडापड्डी से नामाकंन दाखिल किया। यहां छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ( K. Palaniswami )सातवीं बार इडापड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं और चार बार इस सीट पर जीत भी हासिल कर चुके हैं। मुख्य विपक्षी दल डीएमके ने उनके खिलाफ टी संपत कुमार को मैदान में उतारा है। पलानीस्वामी इडापड्डी से चार बार (वर्ष 1989,1991,2011,2016) में चुनाव जीत चुके हैं और इस इलाके को सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के गढ़ के रूप में जाना जाता है।
मुख्यमंत्री स्थानीय तालुका कार्यालय से करीब 100 मीटर पहले ही अपनी कार से उतर गए और अकेले पैदल जाकर पीठासीन अधिकारी के सामने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते निर्वाचन आयोग द्वारा भीड़ एकत्र नहीं होने के सख्त निर्देश का अनुपालन करते हुए यह किया।इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए 67 वर्षीय पलानीस्वामी ( K. Palaniswami )ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लागू विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता को याद किया जिन्होंने वर्ष 1989 में उन्हें इडाप्पडी निर्वाचन क्षेत्र में सेवा का मौका दिया था।पलानीस्वामी( K. Palaniswami ) ने कहा कि उन्होंने एक विधायक, मंत्री और बाद में मुख्यमंत्री के तौर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा की।उन्होंने कहा, ‘‘हमारा चुनावी घोषणा पत्र सभी वर्गों के लोगों को खुशी देगा।’’
उल्लेखनीय है कि 234 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक 179 सीटों पर लड़ रही है जबकि सहयोगी दलों के 12 उम्मीदवार भी पार्टी के ही दो पत्ते के चुनाव निशान पर मैदान में है। अन्नाद्रमुक लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है।