Friday, September 20, 2024

Crime, Haryana, INDIA, News, States

Haryana: फरीदाबाद में लव मैरिज से नाराज जीआरपी सब इंस्पेक्टर बेटी कोमल को अरेंज मैरिज का झांसा देकर घर लाया फिर उसकी हत्या कर दी , पुलिस ने किया गिरफ्तार

Cop kills his daughter in Faridabad

Cop kills his daughter in Faridabad (  के फरीदाबाद ( Faridabad ) में विचलित कर देने वाली   (   ) की घटना सामने आयी है । यहां जीआरपी( Government Railway Police )में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को अपनी बेटी का प्यार इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने भाई के साथ मिलकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। करीब डेढ़ महीने पहले ही बेटी ने कोर्ट मैरिज की थी। बेटी की शादी अरेंज मैरिज से कराने का झांसा देकर अपने घर ले आया था।

पति की शिकायत पर फरीदाबाद ( Faridabad ) के सिटी थाना पुलिस ने जीआरपी सब इंस्पेक्टर और उसके पुलिस कर्मी भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर देर शाम दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जीआरपी बल्लभगढ़ में चौकी इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। जबकि उसका भाई शिवकुमार ओल्ड थाने में तैनात है।

फरीदाबाद ( Faridabad ) के बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी निवासी सागर यादव एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वह अपने साथ पढ़ने वाली सेक्टर-दो निवासी कोमल पुत्री सोहनपाल से प्यार करते थे। कोमल भी सागर से प्यार करती थी। लड़की के पिता सोहनपाल जीआरपी में सब इंस्पेक्टर हैं। वर्तमान में वह बल्लभगढ़ जीआरपी चौकी इंचार्ज हैं। कोमल वाईएमसीए में एमटेक फाइनल ईयर में पढ़ रही थी।

सागर के पिता ने बताया कि उनके बेटे सागर और सोहनपाल की बेटी कोमल पांच साल पहले एक निजी इंस्टीट्यूट में पढ़ते थे। दोनों ने एक साथ बीटेक की पढ़ाई की। बाद में सागर नौकरी करने लगा और कोमल वाईएमसीए से एमटेक कर रही थी। कोमल के पति सागर का कहना है कि दोनों ने आर्य समाज मंदिर में धार्मिक रीति रिवाज के साथ भी शादी की थी।

सागर के मुताबिक कोमल के घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में सागर और कोमल ने आठ फरवरी 2021 को कोर्ट मैरिज कर प्रोटेक्शन की मांग की। कोर्ट ने तीन दिन का प्रोटेक्शन दे दिया। 11 फरवरी को फिर दोनों कोर्ट में पेश हुए। उस दौरान कोमल के पिता सोहनपाल ने दोनों की अरेंज मैरिज का वादा कर बेटी को घर ले गए।

सागर के पिता उमेद सिंह ने बताया कि 19 फरवरी को लड़की के पिता सोहनपाल ने रिंग सेरेमनी कर 15 मार्च को शादी करने का वादा किया था। लेकिन वह इस शादी से खुश नहीं थे। वह बेटी की शादी कहीं और करना चाहते थे। इसके लिए कोमल पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। 15 मार्च के पहले उमेद सिंह ने जब शादी करने के बारे में पूछा तो सोहनपाल ने अपनी किसी रिश्तेदार की मौत होने का बहाना बनाकर समय मांग लिया। 16 मार्च को कोमल ने अपने पति सागर को मैसेज कर बताया कि उसके पापा सोहनपाल और चाचा शिवकुमार कमरे की लाइट बंद कर कुछ बात कर रहे हैं। मुझे डर लग रहा है। घटना के वक्त लड़की की मां और भाई नहीं थे। दो दिन बाद 17 मार्च को सागर के पास कोमल के मरने की खबर आई।

सब इंस्पेक्टर ने बेटी द्वारा आत्महत्या करने की बात कहकर बगैर पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमार्टम कराए शव को अपने गांव पृथला के सहराना में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि आरोपी सोहनपाल ने अपने जीआरपी थाने में बेटी के आत्महत्या करने की बात बताई थी। सूचना मिलने पर जब सागर के पिता और मां सेक्टर दो कोमल के घर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels