महाराष्ट्र (Maharashtra ) के अमरावती( Amravati )की सांसद नवनीत रवि राणा ( Navneet Ravi Rana )ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि शिवसेना ( Shiv Sena )सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें संसद परिसर में धमकी देते हुए कहा कि तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालूंगा।
नवनीत रवि राणा ( Navneet Ravi Rana )ने बताया कि सचिन वाजे के मामले को उठाने के बाद मुझे इस तरह की धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शिवसेना की तरफ से मेरे ऊपर तेजाब डालने की धमकी मिली है।
उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से मुझे शिवसेना की तरफ से धमकी दी जा रही है यह सिर्फ मेरा अपमान नहीं है बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। इसलिए मैं अरविंद सावंत पर कड़ी से कड़ी पुलिस कार्रवाई की मांग करती हूं।नवनीत रवि राणा ( Navneet Ravi Rana )महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा से निर्दलीय सांसद( Independent MP ) हैं। वह नई दिल्ली, नार्थ एवेन्यू स्थित सांसद फ्लैट में रहती हैं। गत दिनों लोकसभा में उन्होंने शिवसेना के खिलाफ भाषण दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवनीत रवि राणा ने 13 फरवरी को पुलिस में अज्ञात द्वारा धमकी भरा पत्र भेजे जाने की शिकायत की थी।सांसद ने बताया था कि कोई उनके आवास परिसर में धमकी भरा पत्र रख गया। शिव सेना के लेटर हेड पर लिखे पत्र में उन्हें लोकसभा में शिव सेना के खिलाफ नहीं बोलने की हिदायत दी गई है। ऐसा करने पर उन्हें जान से मारने की बात कही गई है। वहीं, पत्र में उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है। सांसद की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने इस संबंध में 14 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया। वहीं, पत्र भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है।
वहीं अरविंद सावंत ने इन आरोपों पर अब सफाई देते हुए कहा कि मैं उसे क्यों धमकी दूंगा? आप लोग उस समय नवनीत के पास मौजूद लोग से पूछिए वे ही बता सकते हैं कि क्या मैंने उसे धमकी दी है। उनके बात करने का तरीका और बॉडी लैंग्वेज गलत है।
