पश्चिम बंगाल ( West Bengal) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के चरण बीत रहे हैं, वार-पलटवार की राजनीति भी बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना वायरस के मामलों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया तो केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ( Smriti Irani) ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। स्मृति ने कहा कि मोदी जी उन्हें दीदी-दीदी कहकर बुलाते हैं और वह उन्हें गालियां दे रही हैं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani) ने कहा, ‘मुझे यह जानकर धक्का लगा कि वह कोरोना महामारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहरा रही हैं। उन्हें गालियां दे रही हैं, लेकिन यह ममता बनर्जी के संस्कार हैं। मोदी जी उन्हें दीदी कहकर बुलाते हैं, लेकिन वह सार्वजनिक मंचों पर हमारे नेताओं को गालियां दे रही हैं।’
बता दें कि ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी( Jalpaiguri ) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जब बंगाल में कोरोना फैल जाएगा तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह नहीं आएंगे। अब वे यहां बाहरी लोगों को ला रहे हैं और कोरोना फैलने के बाद भाग जाएंगे।
चार चरण बीत जाने के बाद और पांचवें चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani) ने दावा किया है कि बीजेपी भारी बहुमत से बंगाल में सरकार बनाने की तरफ आगे बढ़ रही है, बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व बंगाल में बीजेपी की सरकार बनाने में मदद कर रहा है और इसका इशारा नंदीग्राम में हुए चुनाव से मिल गया है।
ममता बनर्जी( Mamata Banerjee )के जरिए खुद को बंगाल टाइगर कहने पर स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह तो हमको पता है कि बाघ इंसान को खाता है. अब खुद ममता बनर्जी अपनी तुलना उससे कर रही है तो हम क्या कहें, स्मृति ने कहा कि ममता दीदी अपने पिछले 10 साल के राज में बंगाल के गरीब परिवारों के भविष्य को खा चुकी है. 10 साल के राज में गरीब परिवार के साथ अन्याय हुआ है।