Monday, April 21, 2025

Bihar, COVID-19, Health, INDIA, News, States

Bihar : बिहार में बाहुबली की नाइट कर्फ्यू में रंगारंग पार्टी ,अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने लगाए ठुमके,वीडियो वायरल होने पर अभिनेत्री समेत 200 के खिलाफ केस दर्ज

Bihar police books actress Akshara Singh in covid violation

Bihar police books actress Akshara Singh in covid violation

  () पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh ) बिहार में एक बाहुबली नेता की पार्टी  ()में के बीच डांस करती नजर आ रही हैं। इस मामले में अक्षरा सिंह समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

महामारी के बीच बिहार ( )में भी नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगा हुआ है। हालांकि, ये नाइट कर्फ्यू केवल नाम का ही है, इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के बाद हुआ है। जिसमें भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह    ( Akshara Singh ) और लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला(Munna Shukla) डांस करते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं, पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड द्वारा कारबाइन से फायरिंग का भी वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद सदर एसडीपीओ इस मामले की जांच करने लालगंज पहुंच गए हैं। तो वहीं, पुलिस ने पूर्व विधायक, भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह समेत 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।

खबरों के मुताबिक, 23 अप्रैल को बिहार (Bihar )के लालगंज में बाहुबली पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला (Munna Shukla)के भाई और मुजफ्फरपुर के उप-मेयर मानमर्दन शुक्ला के बेटे का उपनयन संस्कार हो रहा था। इसी मौके पर शुक्रवार की रात भोजपुरी की सुपरस्टार कही जाने वाली अक्षरा सिंह( Akshara Singh ) को बुलाया गया था। इस दौरान रात भर पार्टी चली, कोरोना गाइडलाइन की ऐसी-तैसी कर दी गई और फिर यहां जमकर नाच-गाना हुआ। इस दौरान मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी ने भी जमकर ठुमके लगाए। सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुटी थी लेकिन जिला प्रशासन हाथ पर हाथ लेकर बैठा था। यह शायद सत्ता के नजदीक और बाहुबली होने का फायदा दिया जा रहा था।

इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम में बिहार (Bihar ) के बाहुबली नेता के बॉडीगार्ड ने तमाम हदें पार कर पुलिस की वर्दी में कार्बाइन से फायरिंग भी की। हैरानी की बात यह है कि यहां ज्यादातार लोगों ने मास्क नहीं पहना था। यह वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सदर एसडीपीओ इस मामले की जांच करने लालगंज पहुंचे और इस मामले पुलिस ने पूर्व विधायक, भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह ( Akshara Singh )समेत 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels