उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में गाजियाबाद (Ghaziabad ) पुलिस के क्राइम ब्रांच ने रेमडेसिविर इंजेक्शन( Remdesivir Injections,) की ब्लैक मार्केटिंग करने के आरोप में एम्स के पूर्व न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अल्तमश( Dr. Altamash ) समेत तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें गाजियाबाद की नगर कोतवाली क्षेत्र में सिद्धार्थ विहार फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार डॉ. अल्तमश,( Dr. Altamash )दिल्ली के निजामुद्दीन में अपना खुद का अस्पताल चलाते हैं। उनका नाम देश के नामी न्यूरोलॉजिस्ट में शुमार है। क्राइम ब्रांच को आरोपियों के कब्जे से 70 रेमडेसिविर इंजेक्शन ( Remdesivir Injections,)और दो ऑक्टेमरा इंजेक्शन बरामद हुआ है। साथ ही उनके पास से 36 लाख 10 हजार रुपये नकदी भी बरामद हुई है।
खुद को आईएएस अधिकारी जुहैर बिन सगीर का रिश्तेदार बताने वाले डॉ. अल्तमश( Dr. Altamash का दावा है कि वह कई फिल्म स्टार का इलाज कर चुके हैं। साथ ही कई आईएएस और आईपीएस अफसरों का ट्रीटमेंट भी कर चुके हैं।पुलिस के मुताबिक वह रेमडेसिविर इंजेक्शन( Remdesivir Injections,) 40 से 50 हजार और ऑक्टेमरा इंजेक्शन डेढ़ लाख रुपये तक में बेच रहे थे।
अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने बताया कि डॉक्टर के इस गिरोह की सूचना तीन दिन पहले पुलिस को मिली थी। एक पीड़ित व्यक्ति ने बताया था कि उसने इस गिरोह से 48 हजार रुपए में एक इंजेक्शन खरीदा है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम गिरोह के पीछे पड़ गई और कैला भट्ठा में रहने वाले डॉक्टर के साथी कुमैल अकरम को दबोच लिया। इससे पूछताछ में पता चला कि उसे इंदूवाड़ा दिल्ली का रहने वाला जाजिब इंजेक्शन उपलब्ध कराता है। इसके बाद पुलिस ने जाजिब को भी गिरफ्तार कर लिया और उसी की निशानदेही पर डॉ. अल्तमश को गिरफ्तार किया गया।

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि इन इंजेक्शनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेशकर रिलीज करा दिया जाएगा और जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा।
थाना कोतवाली नगर व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही मे रेमेडीसीवर इन्जेक्शन की काला बाजारी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 70 रेमेडीसीवर इन्जेक्शन, 2 अक्टेमरा इन्जेक्शन व इन्जेक्शनों की कालाबाजारी से अर्जित 36 लाख 10 हजार रू0 बरामद करने के संबंध में SP CITY की वीडियो बाईट pic.twitter.com/qWamDTLwJN
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) April 27, 2021