उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के हाथरस ( Hathras ) जिले के थाना हाथरस गेट इलाके के गांव नगला सिंघी में कुलदेवता की पूजा कर प्रसाद में बांटी गयी शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई है ,आधा दर्जन से ज्यादा की हालत बिगड़ गई। इनमें से कुछ को उपचार के लिए अलीगढ़ भेजा गया है।पूजा के लिये शराब के 21 क्वाटर बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौत का कारण किसी व्यक्ति द्वारा इन सभी को शराब पिलाया जाना बताया जा रहा है। प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। थाना हाथरस ( Hathras ) गेट इलाके के गांव नगला सिंघी में 26 अप्रैल की शाम को कुछ लोगों ने अपने कुल देवता की पूजा की थी।
ऐसा प्रचलन है कि वहां के लोग कुलदेवता पर शराब चढ़ाते हैं और फिर से प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। आरोप है कि गांव के ही रामहरि ने इन लोगों को 21 क्वार्टर देसी शराब बेची थी। इस जहरीली शराब (Toxic Liquor ) पीने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई।
इनमें से एक व्यक्ति की मंगलवार की दोपहर को हालत बिगड़ गई और उसकी गांव में मौत हो गई। उसे गांव के लोगों ने गांव में ही दफना दिया। चार अन्य लोगों की मंगलवार की शाम को हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। तीन शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है l इसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हैl बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है l
करीब आधा दर्जन और लोगों की हालत गंभीर है। इन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ भेजा गया है। हाथरस ( Hathras ) जिले के जिलाधिकारी रमेश रंजन और एसपी विनीत जायसवाल मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।
डीएम रमेश रंजन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों ने जिस पर शराब बेचने का आरोप लगाया था उसे रात में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ जारी है। मौके से पुलिस ने कुछ खली बोतलें भी बरामद की हैं, जिसकी स्कैनिंग के बाद पता चला है कि वे स्थानीय दुकानों से खरीदी गई हैं या नहीं। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम उन दुकानों पर छापेमारी कर रही हैं।