सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla ) को भारत सरकार ने सीआरपीएफ की ‘वाय’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। गृह मंत्रालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के एक आदेश में कहा गया है कि सीआरपीएफ के सुरक्षा कर्मी पूरे देश में उनकी सुरक्षा करेंगे।
पुणे स्थित एसआईआई में सरकार एवं नियमन कार्य के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर पूनावाला को सुरक्षा देने का आग्रह किया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है। इसके बाद ही सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla )को वाय श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
भारत में लगाए जा रहे दो कोविड-19 रोधी टीकों में से ‘कोविशील्ड’ टीके का विनिर्माण एसआईआई कर रहा है। अपने पत्र में सिंह ने कहा था कि कोविड-19 टीके की आपूर्ति को लेकर विभिन्न समूहों से पूनावाला को धमकियां मिल रही हैं। सिंह ने यह भी कहा था कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जावान नेतृत्व में भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहे हैं।
इससे पहले बुधवार को पूनावाला (Adar Poonawalla )ने ट्वीट करके कोविशील्ड ( Covishield) की कीमत घटाए जाने के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सीरम की तरफ से एक परोपकारी कदम उठाते हुए, मैं तुरंत ही राज्यों के लिए वैक्सीन की कीमत को 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये करता हूं। इससे राज्य सरकारों के फंड से करोड़ों रुपये बचेंगे। इससे और अधिक वैक्सीनेशन किया जा सकेगा और लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डीसीजीआई ने जनवरी में दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी। इसमें एक सीरम की कोविशील्ड है और दूसरी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल थीं। इससे पहले सीरम संस्थान ने केंद्र सरकार को एक डोज 250 रुपये की उपलब्ध करवाई थी, जिसके बाद कीमत घटाकर 150 रुपये कर दी गई थी। इसके बाद एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण होने की घोषणा के बाद हाल ही में सीरम संस्थान और भारत बायोटेक ने वैक्सीन के नए दाम घोषित किए थे।
परंतु पूनावाला के ताजे एलान के अनुसार, सीरम संस्थान अब 300 रुपये में राज्य सरकारों और 600 रुपये में प्राइवेट अस्पतालों को टीका देगा। भारत बायोटेक कोवैक्सीन की एक डोज 600 रुपये में राज्य सरकारों को देगी, जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए यह कीमत 1200 रुपये तय की गई है।