दिल्ली ( Delhi ) की नामी कोविड टेस्ट लैब, जेनस्ट्रेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर ( Genestrings Diagnostic Centre ) की फर्जी कोरोना रिपोर्ट( fake covid report ) बनाने वाले लैब के डॉक्टर मनीष कुमार सिंह समेत पांच लोग दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिये है।
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोग अपनी जांच नहीं करवा पा रहे हैं। कई अस्पतालों में जांच किट नहीं है। लोगों को आनलाइन जांच की भी सुविधा नहीं मिल पा रही है। ऐसे में कुछ लैब लोगों को फर्जी तरीके से रिपोर्ट दे रही हैं। ऐसे ही एक गैंग के 5 लोगों को मालवीय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने खिड़की एक्सटेंशन में रहने वाले एक ही परिवार के 45 सदस्यों को कोरोना की गलत रिपोर्ट दे दी।
आरोपित जेनस्ट्रेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर के नाम पर घर से सैंपल लेकर गए थे और उन्हें बिना लैब के रिकॉर्ड में चढ़ाए फर्जी जांच ( fake covid report ) रिपोर्ट दे दी।दिल्ली पुलिस ने मालवीय नगर इलाके से फर्जी कोरोना रिपोर्ट तैयार करने वाले पांच को गिरफ्तार कर लिया है। पांच आरोपियों में से दो लैब टेक्नीशियन हैं, जबकि तीसरा एक टेस्टिंग लैब में डॉक्टर और एप्लीकेशन साइंटिस्ट है। वे लोग नमूने संग्रह कर लैब में बिना किसी एंट्री के जांच करते थे और लैब के फर्जी लेटरहैड पर रिपोर्ट प्रिंट करके देते थे।
आरोपियों की पहचान चिराग दिल्ली निवासी प्रज्ञानंद उर्फ निहाल (24), सुभाष मार्केट कोटला मुबारक पुर निवासी हिमांशु शर्मा (24), मालवीय नगर निवासी डॉ मनीष कुमार सिंह (32), साकेत निवासी सतेन्द्र (26) व निखिल (22) के तौर पर हुई। ये लोग एक लैब के फर्जी लेटर हेड पर रिपोर्ट ( fake covid report ) का प्रिंट निकाल लोगों को देते थे।

जेनस्ट्रेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर के सीओओ चेतन कोहली ने कहा कि हम न केवल निराश हैं, बल्कि कुछ रुपयों के लिए किए गए इस कार्य से दुखी हैं। चंद रुपयों के लिए लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। हम जांच अधिकारियों के साथ हैं और आरोपियों के खिलाफ की गई किसी भी कार्रवाई का समर्थन करते हैं।
जेनेस्ट्रिंग्स डायगनॉस्टिक सेंटर ( Genestrings Diagnostic Centre )ने कहा कि जब कुछ मरीजों ने जांच रिपोर्ट की सत्यता जानने के लिए हमसे संपर्क किया तो हमें पता चला कि न ही ये रिपोर्ट हमने जारी की थी और न ही टेस्ट किया था। उन्होंने ये भी कहा कि, इस पूरे मामलें में हमारे पांच कर्मचारी जुड़े थे, जिसकी हमें जानकारी भी नहीं थी।